

अलीगढ़ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जिसने हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर किस रिश्ते पर भरोसा किया जाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात ये है कि इस रिश्ते की शुरुआत मात्र चार महीने पहले हुई थी, जब बेटी का रिश्ता तय किया गया था। उसी दौरान दामाद ने अपनी होने वाली सास को एक मोबाइल गिफ्ट किया था, और इसी मोबाइल पर शुरू हुई बातचीत ने ऐसा मोड़ लिया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
दामाद और सास में चल रहा था प्रेम-प्रसंग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दामाद अक्सर अपनी ससुराल आया करता था और घंटों अपनी होने वाली सास के साथ कमरे में बंद रहकर बातचीत करता था। परिवार वालों को इस पर कभी शक नहीं हुआ, क्योंकि रिश्ते में वह दामाद था। मगर अब ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ चुकी थीं कि उन्होंने घरवालों को धोखा देने का मन बना लिया।
मां ही जब बन गई 'सौतन'
16 अप्रैल को उनकी बेटी की बारात आनी थी। लेकिन बेटी की शादी से ठीक पहले मां अपने ही दामाद के साथ घर से फरार हो गई। साथ ही, घर में शादी के लिए रखे गए करीब 5 लाख रुपये के जेवरात और ढाई लाख रुपये नकद भी लेकर चली गई। बेटी का आरोप है कि उसकी मां ही अब उसकी "सौतन" बन गई है। उसने कहा, "मेरी मां रात-रात भर मेरे मंगेतर से बातें किया करती थी और अब दोनों मिलकर मुझे धोखा दे गए। मुझे इंसाफ चाहिए।"
पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का केस
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बेटी ने अपनी मां के खिलाफ मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला और उसके साथ फरार दामाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। बेटी का कहना है कि न सिर्फ उसका भविष्य बर्बाद हो गया है, बल्कि परिवार को भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है। उसने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द उसकी मां और मंगेतर को ढूंढा जाए और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।