हिंदी
अमेरिकी दूतावास ने भारत में वीजा अपॉइंटमेंट्स को मार्च 2026 तक आगे बढ़ा दिया है। अब H-1B और H-4 आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट की पूरी जांच की जाएगी। दूतावास ने चेतावनी जारी की है कि पुरानी तारीख पर पहुंचने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी।
H1-B वीजा आवेदकों की बढ़ीं मुश्किलें
Washington: भारत में अमेरिकी वीजा आवेदकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की है कि दिसंबर 2025 के सभी वीजा इंटरव्यू रीशेड्यूल कर दिए गए हैं और नई तारीखें सीधे मार्च 2026 तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। इसके साथ ही दूतावास ने सख्त चेतावनी दी है कि जिन लोगों को रीशेड्यूलिंग का ईमेल मिल चुका है, वे पुरानी तारीख पर दूतावास या वाणिज्य दूतावास न पहुंचे। पुरानी अपॉइंटमेंट डेट पर एंट्री बिल्कुल नहीं दी जाएगी।
दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मिशन इंडिया सभी आवेदकों को उनकी नई तारीख पर ही सहायता प्रदान करेगा। इसलिए पुरानी तारीख को नजरअंदाज करना होगा, क्योंकि गार्ड्स किसी को भी अंदर जाने नहीं देंगे।
अमेरिका ने वीजा प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है। 15 दिसंबर 2025 से सभी H-1B और H-4 वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट-Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Snapchat-की पूरी जांच की जाएगी। आवेदक किन लोगों से जुड़े हैं, क्या पोस्ट कर रहे हैं, क्या प्रतिक्रिया देते हैं-इन सभी का रिकॉर्ड देखा जाएगा।
नए नियम के अनुसार, वीजा इंटरव्यू से पहले आवेदक को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक रखने होंगे। यदि प्रोफाइल लॉक या हाइड है, तो जांच अधूरी मानी जाएगी और इंटरव्यू आगे नहीं बढ़ेगा।
इसी विस्तृत जांच को पूरा करने में अमेरिकी दूतावास को अधिक समय चाहिए, यही वजह है कि दिसंबर के पूरे इंटरव्यू शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है।
विश्वभर में H-1B वीजा की सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय नागरिकों की होती है। हर साल 70–75% H-1B भारतीय प्रोफेशनल्स को दिया जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया जांच और इंटरव्यू के आगे बढ़ाए जाने से भारतीय IT सेक्टर पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है।
आज से H-1B वीजा होगा महंगा, ट्रंप सरकार के नियम पर व्हाइट हाउस ने दी सफाई; जानें अब तक की पूरी अपडेट
सितंबर में ही ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर (लगभग 85 लाख रुपये) का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था। इसके बाद ग्रीन कार्ड और नागरिकता के कई आवेदन भी रोक दिए गए थे। अब नए नियमों ने प्रक्रिया को और भी जटिल बना दिया है।
दूतावास ने साफ कहा है:
अगर ईमेल मिला है कि आपका इंटरव्यू रीशेड्यूल हुआ है
तो पुरानी तारीख पर पहुंचने की कोशिश न करें
गेट पर ही आपको लौटा दिया जाएगा
नई तारीख पर ही दस्तावेज स्वीकार किए जाएंगे
कई लोग नई तारीख को लेकर भ्रम में हैं, लेकिन दूतावास ने स्पष्ट कर दिया है कि ईमेल में दी गई तारीख को ही अंतिम माना जाएगा।
टेक उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि वीजा प्रक्रिया का बढ़ता समय अंतरराष्ट्रीय नियुक्तियों को प्रभावित करेगा। कंपनियों को भी अपने प्रोजेक्ट टाइमलाइन बदलने पड़ सकते हैं। उम्मीद है कि 2026 की शुरुआत में प्रक्रिया को तेज करने के लिए अमेरिका कुछ अतिरिक्त कदम उठा सकता है, लेकिन फिलहाल भारतीय आवेदकों को लंबा इंतजार करना होगा।
No related posts found.