सूरत टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जली, लाखों का नुकसान; जानिये पूरा अपडेट

सूरत के परवत पाटिया स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सिंथेटिक कपड़े के कारण आग तेजी से फैली। 100 से अधिक फायरमैन और 20 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर जुटे। जनहानि नहीं, लेकिन बड़े नुकसान की आशंका।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 December 2025, 12:50 PM IST
google-preferred

Gujrat: सूरत का टेक्सटाइल हब एक बार फिर आग की चपेट में आ गया है। शहर के परवत पाटिया इलाके में स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 7.14 बजे हुई, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तेज़ी से फैली आग को बुझाने के लिए 15 से अधिक फायर टेंडर और 100 से ज्यादा फायरमैन मौके पर पहुंचे और कई घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा।

सुबह जल्दी लगी आग, बड़ी जनहानि टली

घटना के समय मार्केट बंद था और बहुत कम लोग मौजूद थे। इसी वजह से किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई। फायर अधिकारियों के मुताबिक, आग की शुरुआत इलेक्ट्रिक डक्ट से हुई और देखते ही देखते यह तीसरी, पांचवीं और टॉप फ्लोर तक फैल गई। परिसर में सिंथेटिक कपड़े की अधिकता होने के कारण आग और धुआं तेजी से बढ़ा।

आग पर काबू पाने में जुटे 100 से ज्यादा फायर कर्मचारी

फायर अधिकारी बसंत पारिख ने बताया कि सूचना मिलते ही तीन नजदीकी फायर स्टेशनों से तुरंत गाड़ियां रवाना की गईं। आग की तीव्रता बढ़ती देख इसे ब्रिगेड कॉल घोषित किया गया और करीब 20–22 फायर टेंडर अतिरिक्त भेजे गए।
उन्होंने बताया, “इमारत में इलेक्ट्रिक वायरिंग के जरिए आग तेज़ी से ऊपर तक पहुंच गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन टॉप फ्लोर पर अभी भी कूलिंग का काम जारी है।”

धुएं के भारी गुबार कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दिए। कपड़े और इलेक्ट्रिक सामग्रियों के कारण आग को पूरी तरह बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कपड़ा मार्केट में भारी नुकसान की आशंका

राज टेक्सटाइल मार्केट सूरत के प्रमुख थोक कपड़ा बाजारों में से एक है, जहां रोज़ाना बड़ी मात्रा में सिंथेटिक और तैयार कपड़े की खरीद-बिक्री होती है। आग लगने से कई दुकानों में रखा माल जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

फायर विभाग के अनुसार, जब आग लगी तब दुकानें अभी खुली भी नहीं थीं। इससे जनहानि तो बच गई, लेकिन आर्थिक नुकसान बड़ा है।

हाल ही में सूरत में एक और घटना

शहर में इससे पहले 2 दिसंबर को सचिन गभेणी रोड स्थित गुरुकृपा सोसायटी में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण भीषण आग लगी थी। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसी दो युवतियों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब राज टेक्सटाइल मार्केट की आग ने फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि लगातार घट रही घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में और क्या सुधार जरूरी हैं।

आग का कारण जांच के दायरे में

फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग का प्राथमिक कारण इलेक्ट्रिक डक्ट शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक वजह सामने आएगी।

Location : 
  • Gujrat

Published : 
  • 10 December 2025, 12:50 PM IST

Related News

No related posts found.