

उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना द्वारा आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना द्वारा आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने न सिर्फ जोरदार नारेबाजी की, बल्कि तलवारें और डंडे भी लहराए। घटना के दौरान क्षत्रिय समाज के कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सम्मेलन स्थल पर पुलिस की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन कर तलवारे, लाठी-डंडे लहराते नजर आये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही और स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास करती दिखाई दी। हालांकि अभी तक किसी तरह की झड़प या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और बताया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही कार्यकर्ता उग्र हो गए और करणी सेना नेताओं ने रामजीलाल सुमन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस टीम को कार्यक्रम स्थल से पीछे हटना पड़ा। बताया जा रहा है कि एडिशनल कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन आक्रोशित भीड़ को देखकर उन्हें भी वहां से लौटना पड़ा।
फिलहाल घटना को लेकर कोई गिरफ्तारी या पुलिस कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। दरअसल, इस कार्यक्रम को लेकर करणी सेना ने पहले से ही ऐलान किया था और इस सम्मेलन में 3 लाख से ज्यादा लोगों के जुड़ने की उम्मीद थी। स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं और ज्यादातर लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। यह कार्यक्रम आगरा के कुबेरपुर मैदान में जारी है।
राणा सांगा जयंती पर कार्यक्रम
करणी सेना ने 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था जिसको लेकर करणी सेना ने विरोध जताया है। सपा सांसद के बयान से आक्रोशित हो कर 26 मार्च को करणी सेना के सदस्यों ने सपा सांसद के आवास पर हमला कर दिया था और तोड़ फोड़ की थी।