Uttarakhand News: पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा हरिद्वार, गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार में पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा, जहां उनका भव्य और धूमधाम से स्वागत किया गया। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2025, 10:43 AM IST
google-preferred

हरिद्वार: पाकिस्तान से आए हिंदू श्रद्धालुओं का एक विशेष जत्था शनिवार को हरिद्वार पहुंचा, जहां गाजे-बाजे और फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। यह जत्था रायपुर से स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज के नेतृत्व में सप्त सरोवर स्थित पावन शदाणी दरबार पहुंचा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस जत्थे में कुल 270 श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें 165 पुरुष और 100 महिलाएं हैं। नियमानुसार इस पूरे जत्थे को 6 समूहों में विभाजित किया गया है। हरिद्वार प्रवास के दौरान यह जत्था तीन दिन तक गंगा स्नान सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करेगा। कार्यक्रम में गंगा आरती, शोभायात्रा, जनेऊ संस्कार और भजन संध्या जैसे धार्मिक आयोजन शामिल हैं।

शदाणी दरबार के 9वें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पाकिस्तान से सनातन धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को भारत लाया गया है। सबसे पहले यह जत्था पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचता है, जिसके बाद हरिद्वार आता है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य उन लोगों को भारत लाना है, जो बंटवारे के समय पाकिस्तान में रह गए थे और आज भी सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं।

स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज ने भारत सरकार से अपील की कि ऐसे श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक वीजा दिए जाएं, ताकि विभाजन के समय बिछड़े सनातनी परिवार भारत आकर अपनी धार्मिक आस्था को जी सकें।

पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने भारत पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। जिस तरह से भारत के लोगों ने उनका स्वागत किया, उससे वे अभिभूत हैं। उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां आकर देवी-देवताओं के दर्शन और गंगा मैया का आशीर्वाद पाकर उनकी वर्षों पुरानी मनोकामना पूरी हो गई है।

Published : 
  • 12 April 2025, 10:43 AM IST

Advertisement
Advertisement