हिंदी
नैनीताल के हनुमानगढ़ी क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। अनियंत्रित स्विफ्ट कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। SDRF की त्वरित कार्रवाई से कार सवार पांचों युवक सुरक्षित अस्पताल पहुंचाए गए।
Symbolic Photo
Nainital: नैनीताल की खूबसूरत वादियां जितनी सुकून देती हैं, उतनी ही खतरनाक यहां की सड़कें बनती जा रही हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसे अब गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं। ताजा मामला हनुमानगढ़ी क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे ने एक बार फिर नैनीताल की सड़कों की हकीकत उजागर कर दी।
हनुमानगढ़ी में दर्दनाक हादसा
यह हादसा नैनीताल के हनुमानगढ़ी क्षेत्र में हुआ, जहां चलती स्विफ्ट कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार पहले सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराई और उसके बाद सीधे खाई की ओर जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
लोगों की हत्या करने वाले गैंग पर बड़ा एक्शन, गोरखपुर पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, अपराधियों में मचा हड़कंप
आपदा कंट्रोल रूम ने संभाली कमान
हादसे की सूचना मिलते ही आपदा कंट्रोल रूम तुरंत सक्रिय हो गया। बिना देरी किए SDRF की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया। उप निरीक्षक भावना बिष्ट के नेतृत्व में SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
तेज रेस्क्यू से बची जान
SDRF टीम ने बेहद सावधानी और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। खाई में गिरी कार से एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सभी घायलों को मौके पर मौजूद एम्बुलेंस के जरिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।
रामपुर से नैनीताल घूमने आए थे युवक
जानकारी के मुताबिक कार में सवार पांचों युवक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से नैनीताल घूमने आए थे। हादसे के वक्त सभी युवक कार में मौजूद थे। घायलों की पहचान तेजेन्द्र सिंह, करनदीप, हिमांशु, विक्रमजीत और अकबाल के रूप में हुई है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर नैनीताल में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहाड़ी इलाकों में तेज रफ्तार, संकरी सड़कें और लापरवाही आए दिन ऐसे हादसों की वजह बन रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़े हादसे हो सकते हैं।