नकल पर जीरो टॉलरेंस! उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 1261 केंद्र तैयार, जानें इस बार क्या होने वाला है खास?

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 में 2.16 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। राज्यभर में 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने के लिए मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और 162 संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी की जाएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 January 2026, 3:07 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस वर्ष राज्यभर से कुल 2 लाख 16 हजार 121 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इतने परीक्षार्थी

परिषद सचिव के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1,12,679 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 1,03,442 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,10,573 संस्थागत और 2,106 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 99,345 संस्थागत और 4,097 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।

राज्यभर में बनाए गए 1261 परीक्षा केंद्र

बोर्ड परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए इस वर्ष पूरे उत्तराखंड में 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 24 नए परीक्षा केंद्र भी शामिल किए गए हैं। परिषद ने परीक्षा केंद्रों का चयन छात्र संख्या, भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

RBSE Board Exam 2026: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

162 संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित

परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए परिषद ने 156 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए हैं। अति संवेदनशील केंद्रों में हरिद्वार में 4, पिथौरागढ़ में 1 और अल्मोड़ा में 1 परीक्षा केंद्र शामिल है। इन केंद्रों पर अतिरिक्त निगरानी और प्रशासनिक सतर्कता बरती जाएगी।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्

नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम

परिषद सचिव ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह नकलविहीन बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, कैमरा या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दूरस्थ और संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की मदद

दूरस्थ और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर परीक्षाओं के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां घोषित

बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 16 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य संपन्न कराए जाएंगे। इस अवधि में विद्यालयों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड बोर्ड ने 2026 प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम जारी किया, जानें कब से होंगी शुरु

21 फरवरी से शुरू होंगी मुख्य लिखित परीक्षाएं

मुख्य लिखित बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परिषद का कहना है कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता, समय पर वितरण और उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित संकलन के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का दावा

परिषद ने दावा किया है कि परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थियों से भी नियमों का पालन करने और परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 7 January 2026, 3:07 PM IST

Advertisement
Advertisement