स्कूलों में क्या बदलाव लाने वाले हैं योगी? 6 से 14 साल के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार, 14 जुलाई को बेसिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में एक के बाद एक कई अहम फैसले लेकर संकेत दे दिया कि इस बार प्राथमिक शिक्षा को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा – “06 से 14 वर्ष की आयु का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित नहीं रहना चाहिए।” इसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी तय करते हुए ‘स्कूल चलो अभियान’ को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं।