Punjab University Admission: किस कैटेगरी को कितनी सीटें और कितनी छूट? पूरी रिजर्वेशन पॉलिसी यहां समझें
पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ओपन और रिजर्व कैटेगरी सीटों का अलग-अलग प्रतिशत तय है। 55.5% सीटें मेरिट आधारित ओपन कैटेगरी के लिए होती हैं, जबकि 44.5% सीटें SC, ST, OBC, दिव्यांग, स्पोर्ट्स कोटा, फ्रीडम फाइटर और अन्य आरक्षण समूहों में बांटी जाती हैं।