हिंदी
विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परिषद के अनुसार कक्षा 10 और 12 की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2026 तक पूरे राज्य में आयोजित की जाएंगी।
प्रतीकात्मक छवि
Nainital: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परिषद के अनुसार कक्षा 10 और 12 की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2026 तक पूरे राज्य में आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय परिषद की बैठक में चर्चा और अनुमोदन के बाद आधिकारिक रूप से जारी किया गया।
परिषद सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि जनवरी और फरवरी के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में शीतकालीन अवकाश होने के कारण परीक्षा अवधि को सीमित दिनों में रखने के बजाय पूरे एक माह का समय दिया गया है। उनका कहना है कि विस्तृत समय-सारिणी से पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों को भी परीक्षण कार्य सुचारू रूप से पूरा कराने में आसानी होगी और किसी भी स्तर पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा नहीं होगी।
Dehradun: युवक की हरकत ने इलाके में मचाया हड़कंप, पुलिस प्रशासन अलर्ट, पढ़ें पूरा मामला
परिषद ने परीक्षाओं के संचालन को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए 750 प्रैक्टिकल परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चयन प्रक्रिया परिषद कार्यालय में जारी है। नियुक्त परीक्षक अलग-अलग विद्यालयों में जाकर प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराएंगे।
इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) में लगभग 1 लाख 12 हजार और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में करीब 1 लाख 3 हजार विद्यार्थियों के पंजीकरण हुए हैं। बड़ी संख्या को देखते हुए परिषद ने परीक्षा तैयारियों को पहले ही तेज़ कर दिया है ताकि किसी भी स्कूल में गड़बड़ी या लापरवाही की संभावना न रहे।
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े फैसले लिए
विनोद कुमार सिमल्टी ने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे प्रैक्टिकल परीक्षाओं से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा बोर्ड परिणाम का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, इसलिए विद्यार्थियों को पूरी तैयारी और जिम्मेदारी के साथ इसमें शामिल होना चाहिए।