महराजगंज में हुनर से रोजगार की राह, डीएम ने बांटी सिलाई मशीन और टूलकिट

महराजगंज में जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में विश्वकर्मा सम्मान समारोह के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और उद्यमी सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

Maharajganj: हुनर जब सही दिशा और सही मंच पाता है, तो रोजगार खुद रास्ता ढूंढ लेता है। महराजगंज में इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत विश्वकर्मा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां कारीगरों और महिलाओं को न सिर्फ सम्मान मिला, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की नई शुरुआत भी हुई। बाला जी लॉन में शुरू हुए इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ने स्थानीय हुनर को नई उड़ान देने का संदेश दिया।

विश्वकर्मा सम्मान समारोह का भव्य शुभारंभ

जिला उद्योग केंद्र महराजगंज के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी, कारीगर और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही पूरे परिसर में उत्साह और उम्मीद का माहौल देखने को मिला।

महाराजगंज डीएम की अच्छी पहल: गौशालाओं की बदलेगी तस्वीर, चारा से लेकर गो-उत्पाद तक पर फोकस

उद्यमी बनने का संदेश

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण केवल नौकरी करने के लिए नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि हुनर के साथ जब व्यवसायिक समझ जुड़ती है, तो जीवन स्तर अपने आप ऊंचा उठता है। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि वे अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ें और समाज को आगे बढ़ाएं।

महिलाओं और कारीगरों को सीधा लाभ

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 10 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई, जिससे वे घर बैठे रोजगार शुरू कर सकें। वहीं विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को टूलकिट भी सौंपी गई। यह पहल महिलाओं और पारंपरिक कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सड़कों पर फिर गूंजा न्याय का शोर, पहाड़ की बेटी के लिए एकजुट हुआ नैनीताल

ODOP के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम

विश्वकर्मा सम्मान समारोह का आयोजन एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत किया जा रहा है। इसी क्रम में 07 जनवरी 2026 से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद महराजगंज के फर्नीचर उद्योग से जुड़े 350 लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन यू.पी. इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड यानी यूपीकॉन द्वारा किया जा रहा है।

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्थानीय शिल्पकारों और उद्यमियों को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल देकर सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने उत्पादों को बाजार से जोड़ सकें। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। संचालन गायक अनीश सोनी और आशुतोष सिंह ने किया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 January 2026, 2:47 AM IST

Advertisement
Advertisement