Explainer: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान दर में 8% तक उछाल, क्या हैं इसके पांच प्रमुख कारण? जानें
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान दर लगभग 64.66 % दर्ज की गई, जो राज्य का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। जिसका मुख्य कारण है- महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, मतदाता सूचियों का संशोधन, बेहतर मतदान व्यवस्था, त्योहार के बाद लौटे प्रवासी मतदाता और युवा-सक्रियता।