रायबरेली के इस गांव में महिलाओं को मिली नई राह, संस्था ने उठाया बड़ा कदम
प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब, एनटीपीसी ऊंचाहार का महिला सशक्तिकरण संस्थान, शिक्षा, कोचिंग और वयस्क साक्षरता से ग्रामीण जीवन को नया आयाम दे रहा है। इसके संचालित लिटल‑नेस्ट स्कूल, कोचिंग केंद्र और वयस्क शिक्षा कक्षाएं गाँव में बदलाव की मिशाल बनकर उभरी हैं।