Uttarakhand News: आत्मनिर्भरता की मिसाल; पुष्पा पढ़ालनी ने मेहनत और लगन से की फूड यूनिट स्थापित
मोटाहल्दू की पुष्पा पढ़ालनी ने मेहनत और लगन से फूड यूनिट स्थापित कर महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है। उनकी उपलब्धि राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता को भी दिखाती है। अब पुष्पा पढ़ालनी का यह प्रयास न केवल उनकी आर्थिक स्वतंत्रता का आधार बन चुका है बल्कि सालाना लगभग ₹6,00,000 की आमदनी का जरिया भी है।