‘पापा की परी’ नहीं, निकली परफेक्ट ड्राइवर! लड़की ने वायरल वीडियो में तोड़ा ड्राइविंग पर बना मिथ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की ने न सिर्फ बाइक को ट्रक में बेहद आसानी से चढ़ाकर दिखाया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि खराब ड्राइविंग को जेंडर से जोड़ना गलत है। वीडियो ने लोगों की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 January 2026, 5:03 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में जब भी किसी महिला से वाहन दुर्घटना होती है, तो अक्सर लोग उसे उसकी ड्राइविंग स्किल से जोड़कर जज करने लगते हैं। “पापा की परी”, “IQ कम है” जैसे तंज कसना मानो आम बात हो गई है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कमेंट्स की भरमार देखने को मिलती है। लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इन सभी धारणाओं को सिरे से खारिज करता नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो ने बदली कहानी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ऐसा दृश्य देखने को मिलता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में एक युवक अपनी बाइक को ट्रक में चढ़ाने की कोशिश करता नजर आता है। उसकी मदद के लिए वहां मौजूद एक लड़की ट्रक और जमीन के बीच एक लकड़ी का पटरा लगाती है ताकि बाइक आसानी से अंदर जा सके।

बैलेंस बिगड़ा और हुआ हादसा

जब युवक बाइक को पटरे के सहारे ट्रक में चढ़ाने की कोशिश करता है, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह बाइक समेत नीचे गिर जाता है। यह पल दिखाता है कि गलती किसी से भी हो सकती है, चाहे वह पुरुष हो या महिला। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लड़की बिना घबराए युवक और बाइक को उठाने में मदद करती है।

हाईवे बना जंगल का रास्ता! रामनगर में सड़क पर डटा हाथी, ठप रहा यातायात, Video सोशल मीडिया पर वायरल

लड़की ने दिखाई समझदारी और स्किल

इसी दौरान ट्रक के अंदर मौजूद एक और लड़की बाहर निकलती है और युवक को संभालती है। इसके बाद पहली लड़की खुद बाइक चलाने का फैसला करती है। वह बड़े आत्मविश्वास के साथ बाइक को मोड़ती है, कुछ दूरी तक ले जाती है और फिर बेहद संतुलन और सावधानी के साथ लकड़ी के पटरे के सहारे बाइक को ट्रक के अंदर चढ़ा देती है।

सोशल मीडिया पर मिल रही जमकर तारीफ

यह वीडियो @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 3 लाख 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 1500 लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग लड़की की ड्राइविंग स्किल और समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यूज़र्स बोले - जेंडर नहीं, स्किल मायने रखती है

कई यूज़र्स ने लिखा कि यह वीडियो उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर पूर्वाग्रह रखते हैं। कुछ ने कहा कि सड़क पर गलती इंसान से होती है, जेंडर से नहीं। वहीं, कई लोगों ने यह भी माना कि महिलाएं अक्सर मुश्किल हालात में ज्यादा शांत और समझदारी से फैसले लेती हैं।

कस्टमर ने रचा इंसानियत का उदाहरण: डिलीवरी बॉय को घर बुलाकर दिया बर्थडे सरप्राइज, वीडियो वायरल

सोच बदलने की जरूरत

यह वायरल वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि समाज की सोच पर एक सवाल है। ड्राइविंग स्किल को जेंडर से जोड़ना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह महिलाओं की क्षमता को कम आंकने जैसा भी है। यह वीडियो बताता है कि जिम्मेदारी, समझ और आत्मविश्वास हो तो कोई भी व्यक्ति बेहतरीन ड्राइवर हो सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 January 2026, 5:03 PM IST

Advertisement
Advertisement