

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी का यूएस ओपन 2025 में शानदार अभियान सेमीफाइनल में आकर थम गया। भांबरी और उनके जोड़ीदार माइकल वीनस को इंग्लैंड की सैलिसबरी-स्कूप्स्की जोड़ी से कड़े मुकाबले में हार मिली।
युकी भांबरी (Img: Internet)
New York: भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी का यूएस ओपन 2025 में शानदार सफर सेमीफाइनल में आकर रुक गया। 33 वर्षीय भांबरी और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस को पुरुष युगल वर्ग के अंतिम-4 मुकाबले में इंग्लैंड के जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की की जोड़ी से 7-6 (7-2), 6-7 (5-7), 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।
यह मुकाबला न्यूयॉर्क के लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेला गया और तीनों सेट बेहद रोमांचक रहे। पहले सेट में भांबरी-वीनस की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और आठवें गेम में ब्रेक लेकर 5-3 की बढ़त बना ली। हालांकि इंग्लिश जोड़ी ने जोरदार वापसी की और सेट को टाईब्रेकर में ले गए, जहां भारतीय-न्यूजीलैंड जोड़ी ने 7-2 से जीत हासिल की।
दूसरे सेट में भी भांबरी-वीनस ने जल्दी ब्रेक लेकर बढ़त बना ली, लेकिन छठे गेम में अपनी सर्विस गंवा दी। इसके बाद सेट फिर से टाईब्रेकर में गया। इस बार इंग्लिश जोड़ी ने 7-5 से टाईब्रेकर जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया।
END of Yuki Bhambri & Michael Venus's brilliant Doubles campaign at US Open.
The Indo-Kiwi pair lost to 6th seeds Skupski & Salisbury 7-6, 6-7, 4-6 in SEMIS.
It was maiden Semis appearance for Yuki Bhambri in Grand Slams. #USOpen pic.twitter.com/MFgwjBNoUv
— India_AllSports (@India_AllSports) September 5, 2025
तीसरे और अंतिम सेट में, जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की की इंग्लिश जोड़ी ने पहले ही गेम में सर्विस ब्रेक कर दबाव बनाना शुरू कर दिया। भांबरी और वीनस ने मुकाबले में वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंग्रेज़ खिलाड़ियों की मजबूती के आगे वे टिक नहीं सके। आखिरकार, सैलिसबरी-स्कूप्स्की ने सेट 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम किया और यूएस ओपन 2025 के फाइनल में जगह बना ली। वहीं, भांबरी का शानदार सफर सेमीफाइनल में आकर थम गया।
हालांकि हार के बावजूद, युकी भांबरी के लिए यह टूर्नामेंट करियर का सबसे सफल ग्रैंड स्लैम अभियान रहा। उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने माइकल वीनस के साथ मिलकर निकोला मेक्टिक और राजीव राम को हराकर सनसनी फैलाई थी।
भांबरी की यह उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय रही क्योंकि रोहन बोपन्ना के बाद वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बोपन्ना ने 2024 फ्रेंच ओपन में अंतिम-4 तक का सफर तय किया था। युकी भांबरी और माइकल वीनस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 2 घंटे 37 मिनट तक कड़ी टक्कर दी, जो उनके जुझारूपन और लय का प्रमाण है।
युकी भांबरी ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। साथ ही, वे जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन भी रह चुके हैं, जो उनके टेनिस करियर की शुरुआती बड़ी उपलब्धियों में से एक है। हालांकि सीनियर स्तर पर उन्हें अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं मिला था, लेकिन यूएस ओपन 2025 का सेमीफाइनल उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी सफलता बनकर सामने आया है।