Hockey Asia Cup 2025: क्या फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? जानें कैसे पक्की होगी जगह

भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से हराकर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है। पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद भारतीय टीम अब लगभग फाइनल में पहुंच चुकी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 September 2025, 9:40 AM IST
google-preferred

Rajgir: हॉकी एशिया कप 2025 इन दिनों बिहार के राजगीर में आयोजित हो रहा है और टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुपर 4 दौर के मुकाबलों के साथ ही फाइनल की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। भारत ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल की ओर मजबूत बढ़त बना ली है। हाल ही में खेले गए एक अहम मैच में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराकर फाइनल की राह में एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है।

भारत की दमदार वापसी ने दिलाई जीत

सुपर 4 में भारत और मलेशिया के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मैच की शुरुआत में ही मलेशिया ने आक्रामक खेल दिखाया और दूसरे ही मिनट में शफीक हसन के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन भारतीय टीम ने जल्दी ही लय पकड़ ली और जवाबी हमला शुरू कर दिया। खासतौर पर दूसरे क्वार्टर में भारत ने पूरी तरह से मलेशिया पर दबाव बना दिया और लगातार चार गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ मलेशिया को पछाड़ा, बल्कि फाइनल की रेस में खुद को सबसे ऊपर स्थापित कर दिया। भारत की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह कर रहे हैं, जिनके नेतृत्व में टीम ने संतुलित और आक्रामक हॉकी का बेहतरीन नमूना पेश किया।

पॉइंट्स टेबल में भारत शीर्ष पर

अब तक सुपर 4 चरण में भारत पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। चीन और मलेशिया के खाते में तीन-तीन अंक हैं, जबकि दक्षिण कोरिया के पास केवल एक अंक है।

इस स्थिति को देखते हुए भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। अगर 6 सितंबर को मलेशिया, दक्षिण कोरिया को हरा देता है, तो भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा, भले ही वह अपना अगला मैच चीन से हार जाए।

फाइनल में भारत की कैसे होगी एंट्री?

भारत का अगला मुकाबला 6 सितंबर को चीन के खिलाफ होना है। यदि भारत यह मैच जीतता है या ड्रॉ करता है, तो वह सीधे फाइनल में जगह बना लेगा, चाहे दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया मलेशिया को हरा दे।

हालांकि, अगर भारत को चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है और दूसरी ओर दक्षिण कोरिया मलेशिया को हरा देता है, तो स्थिति जटिल हो जाएगी। ऐसे में भारत, चीन और दक्षिण कोरिया तीनों के 4-4 अंक हो सकते हैं। तब फाइनल में कौन पहुंचेगा, इसका फैसला गोल डिफरेंस या अन्य टाई-ब्रेकिंग नियमों के आधार पर किया जाएगा।

इसलिए भारत के लिए सबसे सुरक्षित रास्ता यही है कि वह चीन से हारने से बचे कम से कम ड्रॉ खेलकर ही वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकता है।

कब है फाइनल मुकाबला

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। भारत के प्रदर्शन और पॉइंट्स स्थिति को देखते हुए वह हॉकी एशिया कप 2025 जीतने का प्रबल दावेदार बन चुका है। अब देखना यह होगा कि क्या हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम इंडिया एक और इतिहास रच पाएगी।

Location :