US Open 2025: सबालेंका के सामने रायबाकिना की चुनौती, गॉफ और स्विएटेक की होगी टक्कर
2025 यूएस ओपन के विमेंस सिंगल्स ड्रॉ की घोषणा हो गई है, जिसमें मौजूदा चैंपियन एरीना सबालेंका को खिताब बचाने के लिए कड़ी चुनौती मिल सकती है। ड्रॉ में सबालेंका के साथ पूर्व चैंपियन कोको गॉफ और नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक भी हैं, जो इस बार एक ही हिस्से में हैं।