

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए एक बार फिर भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि उप-कप्तान रवींद्र जडेजा बने हैं।
टीम इंडिया (Img. BCCI-X)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने वाला है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। जहां एक बार फिर शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तान रवींद्र जडेजा को बनाया गया है।
हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि इस सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार था, ऐसे में फैंस के मन में अब ये सवाल जरूर होगा कि आखिर वह इस सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे हैं?
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल के हाथों में टीम की कमान है। #INDvsWI @BCCI @ShubmanGill #TeamIndia pic.twitter.com/7q2YG6gCGL
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 25, 2025
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया था। लेकिन, इस सीरीज में वो चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से रवींद्र जडेजा को उप-कप्तानी सौंपी गई है।
देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई है। इंग्लैंड दौरे पर खेलने वाले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
कयास तो पहले से ही लगाए जा रहे थे कि करुण नायर को इस सीरीज़ में शामिल नहीं किया जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था और हुआ भी वही। अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
ध्रुव जुरेल को पंत की जगह पहली पसंद के विकल्प के तौर पर खेलेंगे, जबकि तमिलनाडु के एन. जगदीशन बैकअप विकेटकीपर होंगे। तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज और प्रिसिध कृष्णा करेंगे। स्पिन आक्रमण की अगुवाई कुलदीप यादव करेंगे। स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल निभाएंगे।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, एक्सर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।