बांग्लादेश टीम के लिए खुशखबरी, T20 WC में एंट्री पक्की ; इस टीम के साथ मिलेगी जगह

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सुपर-6 में थाईलैंड को हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह जीत बांग्लादेश के लिए बेहद अहम है क्योंकि पुरुष टीम को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 January 2026, 11:20 AM IST
google-preferred

New Delhi: बांग्लादेश क्रिकेट के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी चुनौतीपूर्ण रहे। पुरुष टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत न आने की स्थिति के कारण बोर्ड को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और परिणामस्वरूप उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर ने बांग्लादेश क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बांग्लादेश का वर्ल्ड कप टिकट पक्का

महिला टीम ने सुपर-6 चरण में थाईलैंड को 39 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट पक्का किया। यह जीत बांग्लादेश के लिए सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि आत्मविश्वास की वापसी जैसा साबित हुई। देश के प्रशंसक पिछले दिनों अपनी पुरुष टीम के बाहर होने से मायूस थे, लेकिन अब महिला टीम ने उन्हें गर्व का मौका दे दिया है।

T-20: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे की पारी बेकार

बांग्लादेश और नीदरलैंड ने भी किया क्वालीफाई

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में बांग्लादेश के साथ नीदरलैंड भी शामिल है। खास बात यह है कि नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है, जो उनके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

इस जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि महिला क्रिकेट अब दुनिया के हर हिस्से में तेजी से मजबूत हो रहा है और नए देशों के लिए यह मंच खुल रहा है।

IND vs NZ चौथा T20: सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर, बुमराह को मिल सकता है ब्रेक

वर्ल्ड कप की तैयारियां

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 12 जून से 5 जुलाई तक होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 8 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 और रैंकिंग के आधार पर सीधे चुनी गईं, जबकि 4 टीमें क्वालीफायर के जरिए जगह बनाने में सफल रहीं।

अब तक कुल 10 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और बाकी 2 टीमों का फैसला क्वालीफायर मुकाबलों के बाद होगा।

टूर्नामेंट में 12 टीमों को 2 ग्रुप्स (6-6) में बांटा जाएगा। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमें हैं। जबकि ग्रुप B में इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 January 2026, 11:20 AM IST

Advertisement
Advertisement