IPL 2025: जानिए अब तक कौन सी टीम सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंची

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की जंग इस बार काफी दिलचस्प हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 May 2025, 7:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की जंग इस बार काफी दिलचस्प हो गई है। अब तक 54 मैच खेले जा चुके हैं और केवल दो टीमें, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स, ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। जबकि आठ टीमें अब भी अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं। इस सीजन के दौरान, आईपीएल की सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का रिकॉर्ड भी चर्चा में है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। इस टीम ने अब तक 12 बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है, और इनमें से पांच बार इसने आईपीएल का खिताब भी जीता है। सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में रही है, और उन्होंने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में टीम को खिताब जिताया। प्लेऑफ में अब तक 26 मैच खेले हैं, जिनमें से 17 में सीएसके को जीत मिली है, और नौ मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस ने अब तक 10 बार आईपीएल के प्लेऑफ में स्थान हासिल किया है और पांच बार खिताब जीता है। मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीत हासिल की थी। इन सभी जीतों में रोहित शर्मा की कप्तानी रही। प्लेऑफ में मुंबई ने 20 मैच खेले हैं, जिनमें से 13 में उसे जीत मिली है और सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बार भी मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। आरसीबी अब तक 9 बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, लेकिन एक भी बार यह टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। टीम के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव रहा है, और पिछले सीजन में टीम को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी का प्लेऑफ रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि अब तक 15 प्लेऑफ मैचों में से इसने सिर्फ 5 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैचों में उसे हार मिली है। आरसीबी के लिए सवाल यह है कि क्या यह टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल होगी?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 9 बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है, और इसमें से दो बार उसने आईपीएल का खिताब जीता है। 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खिताब जीता था, और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था। हालांकि, सनराइजर्स का प्रदर्शन इस बार निराशाजनक रहा है, और प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है। सनराइजर्स ने अब तक 14 प्लेऑफ मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत हासिल की है, जबकि 8 में हार मिली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ बार आईपीएल के प्लेऑफ में स्थान बनाया है और 2012, 2014 और 2024 में खिताब जीते हैं। केकेआर ने 15 प्लेऑफ मैच खेले हैं, जिनमें से 10 मैचों में जीत प्राप्त की है और 5 मैचों में हार का सामना किया है। हालांकि, इस बार केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।

Location : 

Published :