मैच एक, रोल तीन! इस खिलाड़ी ने दिखाया ऑलराउंडर का असली मतलब, RR की होगी बल्ले-बल्ले- VIDEO
डोनोवन फरेरा ने SA20 लीग 2025-26 के 9वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सुपरहीरो की भूमिका निभाई। विस्फोटक बल्लेबाजी, किफायती गेंदबाजी और सुपर ओवर में शानदार रन-आउट की बदौलत फरेरा प्लेयर ऑफ द मैच बने।