हिंदी
डोनोवन फरेरा ने SA20 लीग 2025-26 के 9वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सुपरहीरो की भूमिका निभाई। विस्फोटक बल्लेबाजी, किफायती गेंदबाजी और सुपर ओवर में शानदार रन-आउट की बदौलत फरेरा प्लेयर ऑफ द मैच बने।
डोनोवन फरेरा (Img: X)
Jaipur: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता। कब कौन सा खिलाड़ी हीरो बन जाए, यह कहना मुश्किल होता है। SA20 लीग 2025-26 के 9वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक खिलाड़ी ने अकेले दम पर मैच की तस्वीर बदल दी। यह खिलाड़ी थे डोनोवन फरेरा, जिन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए हर विभाग में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
जोबर्ग सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और 20 ओवर के बाद मैच टाई पर समाप्त हुआ। दर्शकों को सांस रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला, जिसके बाद नतीजे के लिए मैच सुपर ओवर तक पहुंचा। यहीं से डोनोवन फरेरा की असली कहानी शुरू हुई।
Three in one Donovan Ferreira ⚡ 🫴🏻 pic.twitter.com/qFnDxEX0WU
— . (@kadaipaneer_) January 1, 2026
पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इस बड़े स्कोर में डोनोवन फरेरा की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 33 रन ठोक दिए। फरेरा का स्ट्राइक रेट 330 का रहा, जो टी20 क्रिकेट में किसी विस्फोट से कम नहीं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका लगाया, जिससे टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।
बल्लेबाजी के बाद फरेरा ने गेंदबाजी में भी निराश नहीं किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 24 रन खर्च किए और 1 महत्वपूर्ण विकेट झटका। उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने डरबन पर दबाव बनाए रखा, हालांकि विरोधी टीम किसी तरह मुकाबले को टाई कराने में सफल रही और मैच सुपर ओवर में चला गया।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड किंग शाहरुख खान फंसे नए विवादों में, जानिये KKR और बांग्लादेश से जुड़ा ये मामला
सुपर ओवर में डोनोवन फरेरा ने विकेट-कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। इसी दौरान उन्होंने एक शानदार और निर्णायक रन-आउट किया, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से जोबर्ग की ओर मोड़ दिया। डरबन सुपर जायंट्स सुपर ओवर में सिर्फ 6 रन ही बना सकी। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और मुकाबला जीत लिया।
बैटिंग, बॉलिंग और विकेट-कीपिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन के चलते डोनोवन फरेरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके ऑलराउंड योगदान की बदौलत जोबर्ग सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक भी पूरी की।
डोनोवन फरेरा का यह शानदार प्रदर्शन आईपीएल फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बेहद सकारात्मक संकेत है। फरेरा 2026 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उनका मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास टीम के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं माना जा रहा।