IPL 2026 को लेकर सबसे बड़ा खुलासा: सैमसन छोड़ेंगे राजस्थान, टीम इंडिया का ओपनर बनेगा कप्तान

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन ने फ्रैंचाइज़ी से अलग होने की इच्छा जताई है, जबकि यशस्वी जायसवाल को कप्तानी का प्रस्ताव दिया गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 October 2025, 11:45 AM IST
google-preferred

Jaipur: आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के अंदर कप्तानी और टीम के भविष्य को लेकर कई अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के प्रमुख बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन ने फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वह राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों और टीम के फैंस के लिए चौंकाने वाली है, क्योंकि सैमसन लंबे समय से राजस्थान के लिए खेलते आ रहे हैं और टीम के अहम सदस्य हैं।

यशस्वी जायसवाल को कप्तानी का प्रस्ताव

संजू सैमसन के संभावित जाने के बीच राजस्थान रॉयल्स ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तानी की जिम्मेदारी देने पर विचार किया है। सूत्रों के मुताबिक, यशस्वी को टीम में बने रहने के लिए कप्तानी का ऑफर दिया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया है। यह कदम राजस्थान रॉयल्स के भविष्य को लेकर उनकी रणनीति को दर्शाता है, जिसमें वे युवा प्रतिभाओं को अवसर देकर टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।

Yashasvi jaiswal and sanju samson rajasthan royals ipl 2026

यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन (Img: Internet)

ध्रुव जुरेल के जाने की संभावना

सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं, बल्कि एक अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के भी राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, जुरेल के जाने के पीछे कोई स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी पहले टीम छोड़ने की योजना बना चुके थे, लेकिन कप्तानी का प्रस्ताव मिलने के बाद उन्होंने टीम में बने रहने का फैसला किया।

किस टीम से जुड़ेंगे संजू सैमसन?

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि संजू सैमसन को लेकर अन्य फ्रैंचाइज़ियों की भी दिलचस्पी है। खासतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) उनकी सेवाएँ लेने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संजू सैमसन का कारोबार होगा या वे नीलामी में हिस्सा लेंगे।

संजू सैमसन का IPL सफर

संजू सैमसन ने आईपीएल में 2013 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला, इसके बाद 2018 से फिर से इस टीम का हिस्सा हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 177 मैच खेले हैं, जिसमें 4,704 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला है।

IPL 2026 की नीलामी और तारीखें

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी 13 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि टीमों को 15 नवंबर तक अपनी रिटेंशन सूची जमा करनी होगी। इस बार की नीलामी, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की तुलना में काफी छोटी होगी, लेकिन फिर भी यह टीमें अपने स्क्वाड्स को मजबूत करने का अहम मौका होगा।

 

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 12 October 2025, 11:45 AM IST