हिंदी
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों के बावजूद भारत 359 रन के लक्ष्य की रक्षा नहीं कर सका। एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया
New Delhi: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस की सूझबूझ भरी पारियों की मदद से 49.2 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। निर्णायक मुकाबला अब 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
विराट और ऋतुराज का धमाका
भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी की, लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़े स्कोर में इसे तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को रफ्तार दी। कोहली ने अपने अनुभव और धैर्य का परिचय देते हुए शानदार शतक जड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया।
बेटे हो या भतीजी जो भी मुझसे खूबसूरत होगा, उसका मरना पड़ेगा, पढ़ें हरियाणा की हत्यारिन चाची की कहानी
दक्षिण अफ्रीका की मजबूत शुरुआत
359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। क्विंटन डी कॉक और मैथ्यू ब्रिट्जके ने पारी को सधी हुई शुरुआत दी। ब्रिट्जके ने परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, जबकि युवा ब्रेविस ने भी ताबड़तोड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए तेज अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
कप्तान मार्करम का शतक बना मैच का टर्निंग पॉइंट
पारी के मध्य ओवरों में दक्षिण अफ्रीका की रन गति थोड़ी धीमी हुई, लेकिन कप्तान एडेन मार्करम ने समझदारी से मैदान की हर दिशा में शॉट लगाए।
उनका शतक इस मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। मार्करम ने भारतीय गेंदबाजों की कमजोरियों का सही फायदा उठाया। उन्होंने स्पिन और पेस, दोनों को समान रूप से निशाना बनाया। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ने मेहमान टीम को लक्ष्य के काफी करीब ला दिया।
दक्षिण अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज
इस मैच ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में एक और यादगार उपलब्धि जोड़ दी। 359 रन का पीछा करके जीत हासिल करना टीम का वनडे में तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इससे पहले 2006: 435 रन vs ऑस्ट्रेलिया (जोहानिसबर्ग) और 2016: 372 रन vs ऑस्ट्रेलिया (डरबन) रहा। रायपुर में भारत के खिलाफ यह तीसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने 350 से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर दर्ज हुआ एक और बड़ा रन चेज
अवे/न्यूट्रल मैदानों पर 350+ रन चेज की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की यह उपलब्धि शीर्ष चार में शामिल हो गई है। इससे पहले नीदरलैंड (370), इंग्लैंड (361) और ऑस्ट्रेलिया (359) अपने-अपने मुकाबलों में ऐसे कारनामे कर चुके हैं।
विशाखापट्टनम में होगा अंतिम मुकाबला
रायपुर की जीत ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में बराबरी दिला दी है और अब दोनों टीमों के बीच होने वाला अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा। टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर अपने घरेलू रिकॉर्ड को मजबूत करना चाहेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका विदेशी सरजमीं पर सीरीज जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।
भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म अच्छी रही है, लेकिन गेंदबाजों को अंतिम मैच में अपनी रणनीति में सुधार करना होगा।