376 रन, 18 विकेट: 20 साल के भारतीय खिलाड़ी ने मचाया तहलका, युवराज सिंह को मानता हैं अपना गुरु 

20 साल के एक भारतीय खिलाड़ी ने अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी 2025-26 में अपने प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस खिलाड़ी ने पहले 376 रन बनाए और गेंद से 18 विकेट भी लिए। यह खिलाड़ी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपना गुरु मानता है। आइए जानें कि यह खिलाड़ी कौन है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है। इसका अंदाज़ा एक 20 साल के भारतीय खिलाड़ी के परफॉर्मेंस से लगाया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा है। उसने पहले 376 रन बनाए और बॉल से 18 विकेट भी लिए। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि प्रशांत वीर हैं। प्रशांत उत्तर प्रदेश की मेन्स अंडर-23 टीम के खिलाड़ी हैं। हाल ही में अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी 2025-26 में उनका नाम सुर्खियों में रहा। यह पूरे टूर्नामेंट में उनके परफॉर्मेंस की वजह से है। आइए उनके परफॉर्मेंस पर डिटेल में बात करते हैं।

प्रशांत युवराज सिंह को अपना आइडल मानते

UP अंडर-23 स्टेट A ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में तमिलनाडु से हार गया। हालांकि, वे हारे लेकिन उनके टीम के खिलाड़ी प्रशांत वीर ने दिल जीतने वाला परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में ऐसा परफॉर्मेंस किया, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। बता दें कि प्रशांत वीर युवराज सिंह को अपना आइडल मानते हैं। युवराज भारत के पूर्व ऑल-राउंडर हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को दो वर्ल्ड कप जिताए। युवराज को अपना आइडल मानने वाले प्रशांत, उन्हीं के स्टाइल में खेलते हैं और जर्सी नंबर 12 पहनते हैं।

6,6,6,6,… मिनी ऑक्शन से पहले RCB के स्टार प्लेयर का गरजा बल्ला, सिर्फ़ 45 बॉल में ठोकी सेंचुरी

प्रशांत ने उड़ाया बल्ले और गेंद से गर्दा

चलिए सबसे पहले बैटिंग की बात करते हैं। बल्ले से प्रशांत ने सात मैचों में 94 के एवरेज से 376 रन बनाए। उन्होंने 19 छक्के और 32 चौके भी लगाए। यह प्रदर्शन दर्शता है। यह 20 साल का खिलाड़ी किसी से कम नहीं है। इसके अलावा, प्रशांत ने गेंद से भी लगातार विरोधी टीमों को परेशान किया और विकेट लिए हैं।

उन्होंने सात मैचों में 5.36 के इकॉनमी रेट और 18.77 के एवरेज से 18 विकेट लिए। एक मैच में उन्होंने चार और दूसरे में चार विकेट लिए। इस बॉलिंग परफॉर्मेंस ने उन्हें उत्तर प्रदेश का सबसे सफल बॉलर बना दिया और पूरे टूर्नामेंट में टॉप तीन बॉलरों में शामिल कर दिया।

चोट से परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ा

अंडर-23 स्टेट A ट्रॉफी में शानदार परफॉर्म करने वाले प्रशांत वीर को किसी चोट का असर नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले, एक गंभीर घटना हुई, जिससे उनके चेहरे पर सात टांके आए। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए एक मैच में, कैच लेते समय उनकी आंख बाल-बाल बची। प्रशांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैच लेते समय वह एक साथी खिलाड़ी से टकरा गए, जिससे उन्हें चोट लगी और सात टांके आए।

IPL 2026 मिनी-ऑक्शन के लिए 1,355 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, सिर्फ़ दो भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

उस चोट की वजह से उन्हें कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। हालांकि, अंडर-23 स्टेट A ट्रॉफी टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से अपना दम दिखाकर उन्होंने दिखा दिया है कि चोट का उन पर कोई असर नहीं हुआ है। और वह ज़बरदस्त फॉर्म में हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 December 2025, 3:31 PM IST