6,6,6,6,… मिनी ऑक्शन से पहले RCB के स्टार प्लेयर का गरजा बल्ला, सिर्फ़ 45 बॉल में ठोकी सेंचुरी

मिनी ऑक्शन से पहले, RCB के स्टार बैट्समैन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी। इस प्लेयर ने 45 बॉल पर 221 के स्ट्राइक रेट से 102 रन की नाबाद इनिंग खेली, जिसमें 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

Ahmedabad : IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। ऑक्शन के लिए कुल 1,355 प्लेयर्स ने रजिस्टर किया है। ऑक्शन से पहले RCB के स्टार प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने धमाकेदार सेंचुरी लगाकर सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने यह कमाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ किया। मात्र 45 गेंदों में उनके बल्ले से 102 रन कि आग देखने को मिली है।आइए डिटेल में जानते हैं।

देवदत्त पडिक्कल ने सिर्फ़ 45 बॉल में सेंचुरी लगाई

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आज तमिलनाडु और कर्नाटक का आमना-सामना हुआ। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां कर्नाटक ने 145 रन से बड़ी जीत हासिल की। ​​इस जीत में RCB के स्टार प्लेयर देवदत्त पडिक्कल का अहम रोल रहा। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 46 बॉल पर नाबाद 102 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 221 था। उन्होंने कुल 10 चौके और 6 छक्के लगाए। इसका मतलब है कि 76 रन सिर्फ़ 16 बॉल पर आए, सभी बाउंड्री से।

IPL 2026 मिनी-ऑक्शन के लिए 1,355 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, सिर्फ़ दो भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

पडिक्कल ने अपना चौथा शतक लगाया

यह पडिक्कल का T20 क्रिकेट में चौथा शतक है। उनके नाम 19 हाफ-सेंचुरी भी हैं। बाएं हाथ के इस बैट्समैन के अब 112 T20 मैचों में 30 से ज़्यादा की एवरेज से 3,202 रन हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 133 से ज़्यादा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में दो T20I और इतने ही टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए खेला है। हालांकि, T20I में भारत के लिए उनका परफॉर्मेंस कुछ खास इम्प्रेसिव नहीं रहा है। लेकिन उनके नाम एक टेस्ट फिफ्टी भी है।

RCB के लिए अच्छी खबर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ सेंचुरी बनाने वाले पडिक्कल का परफॉर्मेंस IPL 2026 से पहले RCB के लिए बहुत खुशी की बात है। ध्यान देने वाली बात यह है कि RCB ने उन्हें ₹2 करोड़ में रिटेन किया था। इसलिए, इस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस टीम के उन्हें रिटेन करने के फैसले को सही ठहराता है।

अचानक इस्तीफा! भारतीय टीम के कोच ने छोड़ा पद, बताया ये कारण

मैच का लेखा-जोखा

इसके अलावा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच हुए मैच की बात करें तो, कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 245 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाकर शानदार ओपनिंग की। उनके आउट होने के बाद, पडिक्कल ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली और टीम का स्कोर 245 तक पहुंचाया।

जवाब में, तमिलनाडु की टीम सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कर्नाटक ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस गोपाला और विजय कुमार ने बाकी सभी के साथ मिलकर शानदार बॉलिंग की और तमिलनाडु के बैट्समैन को 100 रन पर रोक दिया।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 2 December 2025, 1:35 PM IST

Related News

No related posts found.