भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शतकों की बरसात, 70 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 शतकों की बारिश के लिए इतिहास में दर्ज हो गई। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में कुल 21 शतक लगे, जो 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी है। भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस सीरीज में 12 शतक जड़कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 August 2025, 10:00 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 क्रिकेट इतिहास में शतकों के लिए यादगार बन गई। इस सीरीज में कुल 21 शतक लगे, जो कि किसी एक टेस्ट सीरीज में अब तक के सबसे ज्यादा शतकों की बराबरी है। इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज में इतने ही शतक लगे थे। यानी, 70 साल बाद इस कीर्तिमान की बराबरी हुई, लेकिन नया रिकॉर्ड नहीं बन पाया।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए। इसमें उनकी एक ऐतिहासिक पारी 269 रन की रही, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस सीरीज का सर्वोच्च स्कोर था। गिल ने कुल 4 शतक जड़कर भारत को सीरीज में मजबूत स्थिति दिलाई और खुद को बतौर कप्तान और बल्लेबाज साबित किया।

भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

शतकों के लिहाज़ से भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड पर भारी पड़े। भारत की ओर से कुल 12 शतक लगे, जबकि इंग्लैंड की टीम 9 शतक ही बना सकी। यह पहली बार हुआ जब भारतीय बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट सीरीज में 12 शतक लगाए, जो विश्व क्रिकेट में अब तक चौथी बार हुआ है।

पहले टेस्ट में सबसे अधिक शतक

सीरीज का पहला टेस्ट सबसे अधिक शतकों से भरपूर रहा। भारत ने दोनों पारियों में मिलाकर 5 शतक लगाए। यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), ऋषभ पंत (134 और 118), और केएल राहुल (137)। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप (106) और बेन डकेट (149) ने शतक लगाए।

दूसरे और तीसरे टेस्ट में रनों की बारिश

दूसरे टेस्ट में गिल ने 269 और फिर 161 रन बनाए। इंग्लैंड से हैरी ब्रुक (158) और जेमी स्मिथ (184) ने जोरदार बल्लेबाजी की। तीसरे टेस्ट में जो रूट (104) और केएल राहुल (100) के शतक देखने को मिले।

चौथा और पांचवां टेस्ट भी रहा रोमांचक

चौथे टेस्ट में भारत से गिल (103), वॉशिंगटन सुंदर (101), और रवीन्द्र जड़ेजा (107) ने शतक जड़े, जबकि इंग्लैंड से जो रूट (150) और बेन स्टोक्स (141) चमके। पांचवें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (118) के साथ इंग्लैंड के जो रूट (105) और हैरी ब्रुक (111) ने शतक जड़े।

70 साल बाद हुआ ऐसा

इस सीरीज ने 1955 में बने 21 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, लेकिन उसे तोड़ नहीं सकी। बावजूद इसके, भारत और इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक भिड़ंत ने क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार सीरीज दी।

 

Location :