‘सिराज को दो स्विम सूट और चप्पल’, स्टुअर्ट ब्रॉड ने DSP को लेकर क्यों दिया ऐसा बयान?

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अब चप्पल और स्विमसूट पहनाकर छुट्टी पर भेज देना चाहिए। ब्रॉड का इशारा सिराज के भारी कार्यभार और शानदार प्रदर्शन की ओर था। बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने जिम्मेदारी संभालते हुए भारत की गेंदबाजी की कमान संभाली।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 August 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की दिल खोलकर तारीफ की है। अपने मजाकिया अंदाज में ब्रॉड ने कहा कि सिराज को अब चप्पल और स्विमसूट पहनाकर छुट्टी पर भेज देना चाहिए। इस टिप्पणी के पीछे कोई व्यंग्य नहीं, बल्कि सिराज के भारी कार्यभार और निरंतर प्रदर्शन की सराहना छिपी है। ब्रॉड का मानना है कि सिराज ने इतने ओवर फेंके हैं कि अब वह एक लंबी और सुकूनभरी छुट्टी के हकदार हैं।

सिराज के प्रदर्शन से ब्रॉड बेहद प्रभावित

ब्रॉड ने कहा कि सिराज ने इस सीरीज में इतने ओवर फेंके हैं कि अब वह पूरी तरह आराम के हकदार हैं। ब्रॉड ने कहा- "सिराज को अब कुछ हफ्तों के लिए समंदर के किनारे भेज देना चाहिए, ताकि वह थकान से उबर सकें।" सिराज ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं, जो कि उनकी फिटनेस को दर्शाता है।

बुमराह की गैरमौजूदगी में बढ़ी जिम्मेदारी

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज पर अतिरिक्त दबाव था, लेकिन उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करके उस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया। दिलचस्प बात यह है कि जब सिराज बुमराह के साथ खेलते हैं, तब उनका टेस्ट गेंदबाजी औसत लगभग 35 होता है, जबकि बुमराह के बिना यह औसत घटकर 25.74 रह जाता है।

सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड

सिराज ने इस साल दो टेस्ट सीरीज में मिलाकर 150 से अधिक ओवर फेंके हैं। यह रिकॉर्ड कपिल देव के बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने पहली बार बनाया है। इससे यह भी साबित होता है कि वह टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड की सलाह मजाक या तारीफ

हालांकि 'चप्पल दो' जैसी बात सुनकर लोग सोच सकते हैं कि ब्रॉड ने तंज कसा है, लेकिन असल में यह उनकी सराहना है। ब्रॉड ने यह बात सिराज की मेहनत, समर्पण और लगातार प्रदर्शन को देखते हुए कही। उन्होंने यह भी जोड़ा कि खिलाड़ी रोबोट नहीं होते, उन्हें भी आराम और रिकवरी की ज़रूरत होती है।

सिराज को चाहिए आराम

ब्रॉड का यह बयान सिराज की मेहनत को सम्मान देने का एक दिलचस्प तरीका है। मौजूदा दौर में सिराज टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ बन चुके हैं, और अब उन्हें कुछ समय के लिए आराम देना ही उनके भविष्य के लिए बेहतर होगा।

 

Location :