IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे जसप्रीत बुमराह? मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा दावा, वीडियो ने मचाया बवाल

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस करो या मरो मुकाबले में भी भारतीय टीम पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है। जिसकी वजह से टीम इंडिया को सीरीज भी गंवानी पड़ सकती है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर के बयान से हंगामा मच गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 July 2025, 12:58 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पूरी तरह से पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है। खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने काफी निराश किया है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद से बुमराह की गेंदबाजी पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके संन्यास की भी खबरें आने लगी हैं।

बुमराह की खराब गेंदबाजी

तीसरे दिन बुमराह की गेंद की गति 125 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही, जो उनके लिए असामान्य और धीमी मानी जाती है। इस मैच में अब तक बुमराह ने केवल एक ही विकेट लिया है, जबकि टीम उनसे अधिक विकेट की उम्मीद लगाए हुए थी। उनकी इस धीमी गति और कमजोर गेंदबाजी से टीम इंडिया को काफी निराशा हुई है।

कैफ के बयान से मचा बवाल

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी बुमराह के प्रदर्शन को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि बुमराह अपने शरीर की समस्या से जूझ रहे हैं और संभव है कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)

संन्यास लेंगे बुमराह?

कैफ ने कहा, "मुझे लगता है कि बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। उन्होंने इस मैच में अपनी गति और ताबड़तोड़ गेंदबाजी नहीं दिखाई। वह एक स्वाभिमानी खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें लगे कि वे अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा पा रहे, तो वे खुद ही संन्यास ले सकते हैं।"

फिटनेस होगी वजह

कैफ ने आगे कहा कि बुमराह की गेंदबाजी की गति और उनके फिटनेस स्तर में इस मैच में कमी आई है। उन्होंने कहा कि जो गेंदबाजी बुमराह से उम्मीद की जाती है, वह इस मैच में देखने को नहीं मिली। एक विकेट तो उन्होंने ऐसे विकेट पर लिया था, जिसे विकेटकीपर ने डाइव लगाकर कैच कर लिया।

बुमराह से उम्मीदें

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बुमराह को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम को सीरीज जीताने में मदद करेंगे। लेकिन अब तक वे अपने प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं। अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब बुमराह फॉर्म में होते हैं तो भी दूसरे गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पाते, जिससे टीम को नुकसान होता है।

बुमराह का खराब प्रदर्शन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह की गेंदबाजी में वह धार नहीं देखी गई, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। चौथे टेस्ट में अब तक बुमराह ने 28 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 95 रन खर्च कर केवल 1 विकेट लिया है। इस प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि बुमराह अभी अपनी पुरानी तेजी और प्रभावशाली गेंदबाजी में नहीं लौट पाए हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है।

 

Location :