IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को आखिर कैसे लगी चोट? मोर्ने मोर्कल के खुलासे ने उड़ाए फैंस के होश- देखें VIDEO

तीन दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम पहले से ही चिंतित थी, उसके बाद अब टीम पर एक और चिंता का पहाड़ आकर गिर गया है। यह टेंशन जसप्रीत बुमराह को लेकर है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 July 2025, 9:50 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत पूरी तरह पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है। अब तक तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है और इंग्लैंड ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। तीसरे दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़ा। उनकी 150 रनों की पारी ने भारत की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इतना ही नहीं, भारती टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं।

तीसरे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और पूरे दिन में केवल एक विकेट ही ले सके। इससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि मौजूदा हालात में भारत को बुमराह से ज्यादा विकेट निकालने की जरूरत है। लेकिन, अब बुमराह की चोट ने इस चिंता को और गहरा कर दिया है।

चोटिल हुए बुमराह?

दरअसल, तीसरे दिन बुमराह को मैदान पर लंगड़ाते हुए देखा गया। वे कुछ समय तक मैदान से बाहर भी रहे। इस दौरान फैंस के मन में उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे। हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुमराह की चोट को लेकर जानकारी दी। मोर्कल ने बताया कि बुमराह को यह चोट मैदान पर नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलते समय सीढ़ियों से उतरते वक्त लगी, जब उनका पैर फिसल गया और वह मुड़ गया। इस वजह से बुमराह दर्द में दिखे और वह नई गेंद से गेंदबाजी भी नहीं कर पाए। हालांकि, मोर्कल ने यह भी स्पष्ट किया कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं है, जो टीम के लिए राहत की बात है।

इंग्लैंड की मजबूत बढ़त

तीन दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। जो रूट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।

असाधारण प्रदर्शन की जरूरत

टीम इंडिया को अब मैच में वापसी करने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा, वरना यह मुकाबला उनके हाथ से निकल सकता है। क्योंकि पहली पारी में भारत केवल 358 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गया था, ऐसे में अब चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया को अब कोई चमत्कार ही बचा पाएगा।

करो या मरो वाला मुकाबला

जानकारी के लिए बता दें कि मैनचेस्टर का टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम हार जाती है तो वह सीरीज ही गंवा बैठेगी, ऐसे में टीम को किसी भी कीमत में ऐसा चमत्कार करना होगा, जिससे मुकाबले उनकी तरफ मुड़ जाए।

Location : 

Published :