IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को आखिर कैसे लगी चोट? मोर्ने मोर्कल के खुलासे ने उड़ाए फैंस के होश- देखें VIDEO
तीन दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम पहले से ही चिंतित थी, उसके बाद अब टीम पर एक और चिंता का पहाड़ आकर गिर गया है। यह टेंशन जसप्रीत बुमराह को लेकर है।