बाबर आजम का बड़ा धमाका! इंटरनेशनल क्रिकेट में तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें हसन नवाज ने डेब्यू मैच में नाबाद 63 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, बाबर आजम ने 47 रन बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 August 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

New Delhi: 8 अगस्त को, ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने 280 रन बनाकर चुनौती पेश की, लेकिन हसन नवाज और हुसैन तलत की तीव्र साझेदारी ने लक्ष्य को 7 गेंदें रहते हासिल करवा दिया, जिससे मैच रोमांचक रूप से पाकिस्तान के नाम हुआ। इस मुकाबले में बाबर आजम ने भी कमाल की पारी खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

बाबर आजम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इस मुकाबले में बाबर आजम ने एक निजी उपलब्धि से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस मैच में 47 रन की पारी खेलते हुए बाबर ने शानदार रिकॉर्ड बनाया, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके कुल रन 14,740 हो गए, जिससे उन्होंने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (14,730 रन) को पीछे छोड़ दिया। बाबर के करियर में अब तक 31 शतक और 102 अर्धशतक शामिल हैं।

डेब्यूटेंट हसन नवाज की शानदार पारी

यह मैच इसलिए भी खास था क्योंकि हसन नवाज ने अपना पहला वनडे खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाए और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनकी यह पारी, विशेषकर अंतिम ओवरों में, पाकिस्तान के लिए निर्णायक साबित हुई।

संयम और साझेदारी

विकेटें गिरती रही, लेकिन नवाज और तलत ने संयम दिखाकर लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे। दोनों ने शानदार संयोजन से अंतिम ओवरों में दबाव झेलते हुए टीम को जीत दिलायी। नवाज की निर्भीक बल्लेबाजी और तलत का साथ इस जीत की कसौटी रहा।

बाबर की वापसी और टीम का भरोसा

बाबर आजम की यह पारी उनकी लगभग पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैदान पर वापसी थी। इस पारी ने दर्शाया कि वह बॉल पर वापस लौट रहे हैं और अब पाकिस्तान की बल्लेबाजी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही, उनके रन आंकड़े यह संकेत देते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लगातार नाम बनाते रहेंगे।

इस पहले मैच में पाकिस्तान ने न केवल शानदार जीत हासिल की बल्कि एक ऐसे मौके को भुनाया जिसमें डेब्यूटेंट खिलाड़ी और अनुभवी कप्तान दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। बाबर आजम की रिकॉर्ड-तोड़ पारी और नवाज की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलायी। अब अगला मुकाबला रोचक हो सकता है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 August 2025, 4:39 PM IST