शुभमन गिल की जर्सी की लगी लाखों की बोली, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। उनकी जर्सी की इंग्लैंड में चैरिटी नीलामी में 5.40 लाख रुपये में बिक्री हुई। इस नीलामी से जुटाई गई राशि रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन को दी जाएगी, जो जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे परिवारों की मदद करता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 August 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने पहले इंग्लैंड दौरे में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पांच मैचों की दस पारियों में उन्होंने 754 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक और कुल चार शतक शामिल थे। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह महत्वपूर्ण सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। मैदान पर उनके शानदार खेल के साथ ही बाहर भी उनकी लोकप्रियता देखने को मिली। इंग्लैंड में एक चैरिटी नीलामी में शुभमन गिल की जर्सी की भारी मांग रही और यह सबसे महंगी जर्सी बन गई, जिसकी बोली 5.40 लाख रुपये लगी।

अन्य खिलाड़ियों की जर्सी भी बनी महंगी

शुभमन गिल की जर्सी के अलावा इस नीलामी में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की जर्सी भी लाखों में बिकीं। दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों ने इन खिलाड़ियों की जर्सी खरीदने में खास दिलचस्पी दिखाई। यह नीलामी 10 जुलाई से 27 जुलाई तक चली और इससे मिली पूरी राशि रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन को दी जाएगी। यह फाउंडेशन उन परिवारों की मदद करता है जो जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं, साथ ही बच्चों और परिवारों के लिए शोक-पूर्व सहायता भी प्रदान करता है।

खिलाड़ियों की जर्सी की कीमत

नीलामी में शुभमन गिल की जर्सी सबसे ज्यादा 5.40 लाख रुपये में बिकी। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की जर्सी को 4.94 लाख रुपये मिले। केएल राहुल की जर्सी की बोली 4.71 लाख रुपये रही, जबकि इंग्लैंड के जो रूट की जर्सी 4.74 लाख रुपये में बिकी। इस तरह इस नीलामी ने न केवल खिलाड़ियों की लोकप्रियता दिखाई, बल्कि एक नेक मकसद के लिए भी बड़ी मदद की।

रेड फॉर रूथ डे का महत्व

इस नीलामी का नाम '#REDFORRUTH SPECIAL TIMD AUCTION' रखा गया था। रेड फॉर रूथ डे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मनाया जाता है, जब पूरा मैदान लाल रंग में रंग जाता है। इस दिन खिलाड़ियों और फैंस को भी लाल कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में मनाया जाता है, जिनका निधन फेफड़ों के कैंसर के कारण हुआ था। रेड फॉर रूथ डे का उद्देश्य ऐसे परिवारों के लिए धन जुटाना है, जिन्होंने किसी लाइलाज बीमारी, खासकर कैंसर से अपने माता-पिता को खोया हो।

इस पहल के जरिए क्रिकेट की दुनिया ने एक बार फिर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई है। शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ियों की जर्सी की नीलामी ने इस नेक काम में बड़ी भूमिका निभाई।

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 August 2025, 3:55 PM IST