ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, हरमनप्रीत की कप्तानी में तैयार होगा जीत का फॉर्मूला?

एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो चुकी है, जहां वे पर्थ में चार मैचों की सीरीज खेलेंगे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इसे टीम के सुधार और मजबूत प्रतिस्पर्धा के लिए अहम बताया है। वहीं, चेन्नई में खेले गए सब-जूनियर हॉकी फाइनल में हॉकी पंजाब ने झारखंड को हराकर खिताब जीता, और कांस्य पदक मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार वापसी करते हुए मध्य प्रदेश को मात दी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 August 2025, 2:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 की तैयारियों को धार देने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम एक अहम विदेशी दौरे पर रवाना हो गई है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए निकली, जहां वे 15 से 21 अगस्त तक पर्थ हॉकी स्टेडियम में मेज़बान टीम के खिलाफ चार मैचों की हाई-इंटेंसिटी सीरीज खेलेंगे। यह सीरीज भारत के लिए सिर्फ एक अभ्यास नहीं, बल्कि विश्व कप क्वालिफायर माने जा रहे एशिया कप से पहले अपनी रणनीति, संयोजन और फॉर्म का गहन परीक्षण करने का मौका भी है।

कप्तान हरमनप्रीत ने माना कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप रैंकिंग टीम के खिलाफ उनकी ही जमीन पर खेलना, खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और टीम की तैयारी दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन जरूरी अनुभव होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने से टीम इंडिया एशिया कप के लिए अच्छी तैयारी भी कर सकेगी।

हरमनप्रीत ने बताया क्यों है यह सीरीज अहम

हरमनप्रीत ने रवाना होने से पहले कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जमीन पर खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और हमें इस समय उसी तरह की चुनौती की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम इसे एशिया कप की तैयारी का अहम हिस्सा मानते हैं। हमारा फोकस यह जानने पर है कि किन क्षेत्रों में हमें सुधार करना है और राजगीर में एशिया कप से पहले हम टीम के संयोजन और गति कैसे बना सकते हैं।”

बड़ी टीम से खेलने का मिलेगा फायदा

यह सीरीज भारतीय टीम को दुनिया की टॉप टीमों में से एक के खिलाफ खेलने का अनुभव देगी। इससे कोचिंग स्टाफ को भी खिलाड़ियों के फॉर्म और संयोजन को बेहतर तरीके से परखने का मौका मिलेगा। ये मैच 15, 16, 19 और 21 अगस्त को खेले जाएंगे। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और एशिया कप के लिए अंतिम टीम चयन तक इन सभी पर नजर रखी जाएगी।

पंजाब बना सब-जूनियर हॉकी चैंपियन

इसी बीच, चेन्नई में खेले गए 15वें हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में हॉकी पंजाब ने खिताब जीत लिया। फाइनल में पंजाब ने हॉकी झारखंड को 4-3 से हराया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

झारखंड की ओर से आशीष तानी पूर्ति और अनीश डुंगडुंग ने बढ़त दिलाई, लेकिन पंजाब के अक्षित सलारिया, वरिंदर सिंह, और मंदीप सिंह के गोलों ने टीम को जीत दिला दी।

उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक जीता

कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश हॉकी ने हॉकी मध्य प्रदेश को 5-3 से हराया। अली शाहरुख ने हैट्रिक लगाई, जबकि मोहम्मद आतिफ रेनी और प्रहलाद राजभर ने भी एक-एक गोल किया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 August 2025, 2:33 PM IST