

पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है। डेब्यूटेंट हसन नवाज ने 63 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। अब सभी की निगाहें आगामी मैचों पर टिकी हैं।
हसन नवाज ने दिखाया शानदार खेल (Img: Internet)
New Delhi: ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने ऑलआउट होकर 49 ओवर में 280 रन बनाए। पाकिस्तान को 281 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने रोमांचक अंत में पूरा किया। यह मैच दर्शकों के लिए बेहद मनोरंजक रहा और दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई। लेकिन, पाकिस्तान के लिए डेब्यू मुकाबला खेल रहे हसन नवाज ने कमाल का खेल दिखाया, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान के लिए मैच विनर खिलाड़ी बन सकते हैं।
वेस्टइंडीज की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन टीम के कुछ बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एविन लुईस, रोस्टन चेज और कप्तान शाई होप ने अर्धशतक जड़े, जिससे टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। हालांकि, पूरी टीम 49 ओवर में ऑल आउट हो गई, जो उनके लिए निराशाजनक रहा। इससे पाकिस्तान को 281 रनों का पीछा करने का मौका मिला।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सैम अयूब महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। बाबर आजम ने 47 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया, लेकिन मैच का अंत बेहद रोमांचक रहा।
मैच के अंतिम ओवरों में डेब्यूटेंट हसन नवाज़ और हुसैन तलत ने बल्लेबाजी संभाली और जीत की दिशा में टीम को आगे बढ़ाया। पाकिस्तान को आखिरी 12 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। शमर जोसेफ की गेंदबाजी में स्थिति तनावपूर्ण थी, लेकिन हसन नवाज ने शानदार छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने 7 गेंदें बचाते हुए यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।
Pakistan won by five wickets. What a partnership by these two. Some really nice hitting. Hasan Nawaz you beauty #PakvsWI #WIvsPAK pic.twitter.com/ThSVu8Cuaw
— Muhammad Irfan 🇦🇺 (@IrfiLuck) August 9, 2025
हसन नवाज ने अपने डेब्यू वनडे मैच में 54 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी बल्लेबाजी ने टीम के लिए बड़ा योगदान दिया और अब फैंस की निगाहें उनकी आगामी प्रदर्शन पर टिकी हैं। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में बढ़त बना ली है और आगे के मैच भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।