बाबर आजम गोल्डन डक पर आउट, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने 3 गेंदों में किया काम तमाम!
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर दिखी और टीम 171 रन ही बना सकी। बाबर आजम महज 3 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जबकि वेस्टइंडीज के रदरफोर्ड और रोस्टन चेस ने दमदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। जेडन सील्स की शानदार गेंदबाजी भी पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बनी।