ODI से भी संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली? वायरल फोटो से मची हलचल

विराट कोहली की एक हालिया तस्वीर ने सोशल मीडिया पर संन्यास की अटकलों को हवा दे दी है। पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके कोहली की सफेद दाढ़ी और लंदन में उनके दिखने से फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या अब वनडे क्रिकेट भी उनके करियर से विदा लेने वाला है?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 August 2025, 9:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली के वनडे करियर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वह गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली ने यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी। इस फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या अब कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने जा रहे हैं।

सफेद दाढ़ी बनी चर्चा का विषय

तस्वीर में कोहली ग्रे टी-शर्ट और नीले शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वह है उनकी सफेद होती दाढ़ी। इससे पहले भी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें कोहली पूर्व क्रिकेटर शशि किरण के साथ दिखाई दिए थे, और उसमें उनकी दाढ़ी पूरी तरह सफेद नजर आई थी। फैंस ने इस लुक को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने कहा कि “कोहली का वनडे संन्यास अब दूर नहीं”, जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, “किंग कोहली का रिटायरमेंट लोड हो रहा है।”

सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

कोहली की उम्र को लेकर भी फैंस में चर्चा रही। एक यूज़र ने लिखा, “इस दौर का सबसे महान क्रिकेटर अब बूढ़ा हो रहा है।” वहीं, कुछ फैंस ने कोहली के लुक को स्टाइलिश बताया और कहा कि कोहली के लुक का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, यह सिर्फ एक व्यक्तिगत पसंद है। हालांकि इन तमाम अटकलों के बीच अभी तक विराट कोहली ने खुद अपने वनडे करियर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

लंदन में कर रहे हैं वापसी की तैयारी

संन्यास की अटकलों के बीच एक अहम अपडेट यह भी आया है कि विराट कोहली ने लंदन में अभ्यास शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। इससे पहले उनकी वापसी अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती थी, लेकिन वह सीरीज स्थगित हो चुकी है। ऐसे में कोहली की अगली उपस्थिति अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित मानी जा रही है।

आधिकारिक ऐलान नहीं

फिलहाल विराट कोहली के वनडे संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनकी तैयारी और प्रैक्टिस को देखते हुए यह कहना जल्दबाजी होगा कि वे वनडे से भी संन्यास लेने जा रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर जारी चर्चा ने एक बार फिर फैंस के बीच उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 August 2025, 9:41 AM IST