

भारत अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की A टीम सितंबर से अक्टूबर तक भारत आएगी और 2 चार दिवसीय टेस्ट व 3 वनडे मैच लखनऊ और कानपुर में खेलेगी। जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। एशिया कप 2025 के खत्म होने के बाद भारत का यह दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगा। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। यह मुकाबले दोनों टीमों के लिए अहम होंगे क्योंकि यह आगामी बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी का हिस्सा होंगे। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की A टीम भारत का दौरा करेगी। जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है।
लेकिन उससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की A टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया A टीम को भारत के खिलाफ दो चार दिवसीय टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेलने हैं। यह मुकाबले सीनियर टीमों के दौरे से पहले होंगे और युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी A टीम की घोषणा भी कर दी है, जिसमें कई युवा और उभरते सितारे शामिल हैं। सैम कॉन्स्टास को टेस्ट टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया A टीम का भारत दौरा 16 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कुल पाँच मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो टेस्ट और तीन वनडे शामिल हैं। ये मुकाबले उत्तर भारत के प्रमुख शहरों लखनऊ और कानपुर में आयोजित किए जाएंगे। दोनों टीमों के बीच यह श्रृंखला सीनियर टीमों की सीरीज से पहले समाप्त हो जाएगी।
जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कॉन्स्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचियोली और लियाम स्कॉट।
कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड और कैलम विडलर।