क्या सिराज से इन्सिक्योर हैं जसप्रीत बुमराह? पोस्ट वायरल होने के बाद मचा बवाल

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच ही खेले, लेकिन भारत को जीत उन्हीं मुकाबलों में मिली जब वो टीम में नहीं थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। साथ ही कहा जा रहा है कि वह सिराज से इन्सिक्योर हो रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 August 2025, 3:45 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत का इंग्लैंड दौरा टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद खास रहा। पूरी सीरीज में टीम इंडिया ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और कई नए सितारे उभरे। इस सीरीज की एक और खास बात यह रही कि शुभमन गिल ने पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी की और उन्होंने भी अपने फैसलों और प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। इस दौरे में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अब बुमराह के एक पोस्ट ने बवाल मचा दिया है।

बुमराह हुए ट्रोलिंग का शिकार

जब सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, तो बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हम एक बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक टेस्ट सीरीज से शानदार यादें लेकर लौट रहे हैं। अब आगे क्या होता है, इसका बेसब्री से इंतजार है।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

हालांकि, इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और यह जताया कि टीम को उन्हीं मैचों में जीत मिली जिनमें वह नहीं खेले। साथ ही कुछ लोगों का ये भी कहना है कि वह सिराज से इंस्क्योर हो रहे हैं।

बुमराह की सीमित भागीदारी

सीरीज शुरू होने से पहले ही यह तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे- पहला, तीसरा और चौथा। उन्होंने इन तीनों मैचों में गेंदबाजी की धार दिखाई, लेकिन संयोगवश भारत को जीत उन्हीं दो टेस्ट में मिली जिनमें बुमराह नहीं खेले। इस तथ्य ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा को जन्म दे दिया कि क्या बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन बेहतर था?

सिराज ने संभाला मोर्चा

5वें और निर्णायक टेस्ट में, जहां बुमराह अनुपस्थित थे, वहीं मोहम्मद सिराज ने मैच में जान फूंक दी। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए और आखिरी दिन 4 में से 3 विकेट लेकर भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई। उनकी गेंदबाजी ने भारत को टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीतों में से एक दिलाई।

सिराज का बयान: बुमराह की कमी खली

मैच के बाद जब सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो उन्होंने बुमराह को याद करते हुए कहा, "अगर बुमराह भी इस मैच में होते, तो जीत की खुशी और बढ़ जाती।" सिराज के इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि टीम इंडिया में आपसी सम्मान और एक-दूसरे के योगदान की कितनी कद्र की जाती है।

यशस्वी और राहुल ने भी दिखाया क्लास

सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की बल्लेबाजी भी शानदार रही। यशस्वी ने आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला, वहीं राहुल ने बीच के क्रम में संतुलन बनाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी मौके का फायदा उठाते हुए उपयोगी विकेट चटकाए और अपने टेस्ट करियर की मजबूत शुरुआत की।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 August 2025, 3:45 PM IST