

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 28 अंक हासिल किए और अब वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के अगले चरण की तैयारी कर रही है। अक्टूबर 2025 में भारत घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जबकि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
टीम इंडिया (Img. BCCI-X)
New Delhi: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जो 2-2 से ड्रॉ रही। इस सीरीज से टीम इंडिया ने कुल 28 अंक हासिल किए और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। अब टीम अपना ध्यान आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के चरण की ओर केंद्रित कर रही है। इस नई चैंपियनशिप में टीम इंडिया को कई चुनौतीपूर्ण सीरीज का सामना करना होगा। इस दौरान टीम को कोई टेस्ट सीरीज खेलनी है.
टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। दो मैचों की यह सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगी, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम रोस्टन चेज़ की कप्तानी में भारत की चुनौती को स्वीकार करेगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी और दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, जबकि दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया 2026 में दो विदेशी दौरों पर जाएगी। जुलाई 2026 में टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। पिछली बार 2022 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका को 2-0 से हराया था। इसके बाद नवंबर 2026 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। पिछली घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए यह दौरा महत्वपूर्ण होगा।
WTC 2025-27 के अंत में, 2027 की पहली तिमाही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 1-3 से हारी थी, लेकिन 2023 में भारत ने घरेलू सीरीज 2-1 से जीतकर वापसी की थी।
इस प्रकार, टीम इंडिया का आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का सफर काफी प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक रहने वाला है। क्रिकेट प्रेमी इस दौर में भारत की शानदार और प्रभावी प्रदर्शन की आशा लगाए बैठे हैं।