

एशिया कप 2025 में आज सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां भारत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर-4 की जंग में आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसका मतलब है कि एक बार फिर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते नजर आने वाला है। दोनों टीमों में दो-दो बदलाव किए गए हैं।
जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। अर्शदीप और हर्षित राणा बाहर हो गए हैं। पाकिस्तानी टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। कप्तान सूर्या ने भी इस मैच में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया।
भारत ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला#BreakingNews #IndiaVsPakistan #AsiaCup2025 #LatestNews #DNCard pic.twitter.com/2xAVRWYyez
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 21, 2025
एशिया कप में भारतीय टीम लगातार पाकिस्तान पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप में वनडे और टी20 मिलाकर कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 11 जीते हैं। पाकिस्तान ने छह जीते हैं, जबकि तीन मैच बेनतीजा रहे।
दरअसल, एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने तीन और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। कुल मिलाकर, भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने तीन। यानी आंकड़ों के लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में फैंस को काफी मजा आया था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि आज के मैच में भी पाकिस्तान की हालत खराब होने वाली है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, एक्सर पटेल, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।