IND vs PAK: फिर तमाशा करेगा पाकिस्तान! भारत से भिड़ने से पहले क्या पाइक्रॉफ्ट को लेकर होगा हंगामा?

एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए आईसीसी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को फिर से मैच रेफरी नियुक्त किया है। जिसे लेकर माना जा रहा है कि आज भी पाक टीम नया ड्रामा कर सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 September 2025, 5:05 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने एलीट पैनल मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को फिर से नियुक्त किया है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या इस बार भी पाकिस्तान मैच से पहले तमाशा करने वाला है?

पाकिस्तान करेगा ड्रामा!

दरअस, आईसीसी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को इस मैच में रेफरी बनाने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बार-बार की गई हटाने की मांगों के बावजूद लिया गया है। हालांकि, मैच अधिकारियों की पूरी लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन पुष्टि हो चुकी है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ही इस महत्वपूर्ण मुकाबले के रेफरी रहेंगे। जिसे लेकर लोगों का मानना है कि इस मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान बखेड़ा खड़ा कर सकता है।

पाकिस्तान एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर फिर करेगा ड्रामा? (Img: Internet)

भारत-पाकिस्तान मैच में हुआ था विवाद

पिछले रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे। उस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पॉलिसी के तहत पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जो पहले से ही एक तनावपूर्ण स्थिति थी। इसके अलावा, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया, तो एंडी पाइक्रॉफ्ट विवादों में घिर गए।

इस प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान टीम ने आईसीसी को दो ईमेल भेजे, जिसमें एक में पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की और दूसरे में उनकी टीम के मैचों से हटाने की मांग की गई।

ICC ने PCB की मांगें ठुकराईं

आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की दोनों मांगों को पूरी तरह खारिज कर दिया। आईसीसी ने स्पष्ट किया कि पाइक्रॉफ्ट ने खेल की भावना का उल्लंघन नहीं किया है। आईसीसी ने यह भी बताया कि पाइक्रॉफ्ट सिर्फ एक मैसेंजर की भूमिका में थे, जिन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल के वेन्यू मैनेजर का संदेश दिया था, क्योंकि मैच शुरू होने वाला था। इसलिए उन्होंने केवल संदेश पहुंचाया, न कि कोई विवादित निर्णय लिया।

पाकिस्तान की नीच हरकत

इस पूरे विवाद के बाद आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट के बीच एक बैठक करवाई। इस मीटिंग में रेफरी ने हुई गलतफहमी पर अफसोस जताया, लेकिन साफ किया कि उन्होंने माफी नहीं मांगी। हालांकि, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और ये झूठ फैला दिया कि रेफरी ने माफी मांगी थी। जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के झूठ का खुलासा कर बता दिया था कि कोई मांफी नहीं मांगी गई है।

आईसीसी का मजबूत रुख

यह मामला यह दर्शाता है कि आईसीसी अपने एलीट पैनल के मैच रेफरी की नियुक्ति को लेकर किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकने वाली है। एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को खारिज कर आईसीसी ने यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्व जिम्बाब्वे टेस्ट बल्लेबाज को हटाना एक गलत मिसाल साबित हो सकता है। विश्व क्रिकेट संस्था ने अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 21 September 2025, 5:05 PM IST