4 मिनट की कहानी… जो बनी ‘No Handshake Controversy’ की रवानी, पढ़िए एंडी पाइक्रॉफ्ट की दास्तान

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ‘हैंडशेक’ विवाद ने तूल पकड़ लिया। अब एंडी पाइक्रॉफ्ट का पक्ष सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के निर्देश के बाद उन्होंने यह कदम सिर्फ टकराव टालने के लिए उठाया था।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 19 September 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

Dubai: 14 सितंबर 2025 को एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन मैच के बाद चर्चा क्रिकेट से ज्यादा एक विवाद को लेकर रही जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब सामने आया कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस से पहले पाक कप्तान सलमान अली आगा को हाथ न मिलाने की हिदायत दी थी। जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अब एंडी पाइक्रॉफ्ट के हिस्से की कहानी भी वायरल हो गई है।

पाइक्रॉफ्ट ने क्यों दी थी हिदायत?

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉस से चार मिनट पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के एक स्थल प्रबंधक ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को बताया कि बीसीसीआई ने भारत सरकार की अनुमति से निर्देश दिया है कि दोनों देशों के कप्तान टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाएंगे। यह निर्देश राजनीतिक और कूटनीतिक कारणों से दिया गया था।

पाइक्रॉफ्ट ने माना कि उस वक्त उनके पास ICC को औपचारिक रूप से सूचित करने का समय नहीं था। ऐसे में उन्होंने सलमान अली आगा को निजी तौर पर इस बारे में बताया, ताकि मैदान पर कोई शर्मनाक स्थिति पैदा न हो। अगर सलमान हाथ बढ़ाते और सूर्यकुमार यादव ने हाथ न मिलाया होता, तो पाकिस्तान को अपमान का सामना करना पड़ सकता था।

PCB ने किया झूठा दावा (Img: Internet)

PCB ने दर्ज कराई शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई और आईसीसी से एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग कर दी। PCB का दावा था कि पाइक्रॉफ्ट ने पक्षपात किया है और उन्हें टीम से माफी भी मांगनी पड़ी।

हालांकि, ICC ने अपनी जांच के बाद पाइक्रॉफ्ट को निर्दोष करार दिया। ICC के अनुसार, मैच रेफरी का काम सिर्फ खेल की व्यवस्थाओं को संभालना होता है, और पाइक्रॉफ्ट ने वही किया जो परिस्थितियों में उचित था।

पाकिस्तान ने किया था ड्रामा

इस विवाद के चलते पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने से इनकार कर दिया था। मैदान पर टीम नहीं उतरी, जिससे मैच शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई। बाद में ICC और PCB के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझा और मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह बना ली।

फिर होगी भारत-पाक भिड़ंत

अब भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 सितंबर 2025 को सुपर 4 में फिर आमने-सामने होंगी। पिछली जीत से उत्साहित भारतीय टीम एक बार फिर दबदबा बनाना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान इस बार हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा। वहीं, हैंडशेक विवाद को लेकर माहौल अभी भी गर्म है।

Location :