

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ‘हाथ न मिलाने’ को लेकर शुरू हुए विवाद पर अब भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे पूरी तरह से अनावश्यक बताते हुए कहा कि आईसीसी के नियमों में हाथ मिलाना जरूरी नहीं है।
सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा (Img: Internet)
Dubai: 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मुकाबले के बाद 'हाथ न मिलाने' को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मैच के बाद पाकिस्तानी टीम और भारतीय टीम के बीच हाथ न मिलाने की घटना चर्चा में आ गई। इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जमकर तमाशा भी किया और इस पूरी घटना पर एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया। जिस पर अब अंपायर अनिल चौधरी ने भी पीसीबी को लताड़ लगाई है।
नो हैंडशेक मामले पर अनुभवी भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है और पूरे विवाद को बेवजह और अनावश्यक बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाथ मिलाने का कोई नियम आईसीसी के खेल कानूनों में नहीं है। यह महज एक परंपरा है, नियम नहीं।
अनिल ने कहा, “मुझे लगता है कि मैच हारने के बाद यह मुद्दा खड़ा किया गया, जबकि खेल के नियमों में हाथ मिलाने का कोई जिक्र नहीं है। यह प्रथा लगभग 15-20 साल पहले शुरू हुई थी। पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता था। इसलिए यह पूरा विवाद बिना वजह खड़ा किया गया है।”
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
उन्होंने आगे कहा कि शायद शिकायत करने वालों को भी यह पता था कि इसका कोई असर नहीं होगा, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे तूल दे दिया। चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खेल भावना को समझना चाहिए, न कि इसे राजनीतिक या भावनात्मक मुद्दा बनाया जाना चाहिए।
अनिल चौधरी ने इस विवाद में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का समर्थन करते हुए कहा कि वह आईसीसी एलीट पैनल के बहुत ही अनुभवी और सम्मानित रेफरी हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए खेला है और उनका रेफरी रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
चौधरी बोले, “एंडी पाइक्रॉफ्ट पर इस तरह की टिप्पणी या आरोप लगाना उचित नहीं है। उन्होंने हमेशा खेल भावना को बनाए रखा है और यह विवाद पूरी तरह से अनावश्यक था।”
भारत और पाकिस्तान दोनों ने एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में टॉप दो स्थानों पर रहकर सुपर 4 चरण में जगह बना ली है। अब इन दोनों टीमों का फिर से आमना-सामना 21 सितंबर 2025 को होगा। भारत ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान पर दबदबा बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की थी, और फैंस को उम्मीद है कि अगली भिड़ंत में भी टीम इंडिया वही प्रदर्शन दोहराएगी।