NO हैंडशेक 2.0 इज लोडिंग…संडे को फिर मैदान पर दिखेगा टशन, अबकी बार क्या करेंगे सूर्यकुमार?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में होगा। 14 सितंबर को हुए पिछले मैच में ‘नो-हैंडशेक’ विवाद के बाद अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 September 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव का असर खेल के मैदान पर भी साफ दिखाई दे रहा है। 14 सितंबर को हुए एशिया कप 2023 के मैच में खिलाड़ियों द्वारा हैंडशेक न करने की घटना ने काफी विवाद खड़ा किया था। अब एक बार फिर दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें 21 सितंबर को सुपर 4 मुकाबले में भिड़ेंगी, और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या "नो-हैंडशेक पार्ट 2" देखने को मिलेगा।

दुबई में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच यह सुपर 4 मैच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 8 बजे (IST) से शुरू होगा। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में यूएई को 41 रन से हराकर सुपर 4 में जगह बनाई, जबकि भारत पहले ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस चरण में पहुंच चुका है।

क्या दिखेगा नो-हैंडशेक पार्ट 2?

14 सितंबर को हुए मुकाबले के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ था कि क्या खिलाड़ियों के बीच खेल भावना खत्म हो रही है। विशेषकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के बीच टॉस के वक्त हुए व्यवहार पर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार सूर्यकुमार हाथ मिलाते हैं या फिर एक बार फिर दूरी बनाए रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा (Img: Internet)

पाकिस्तान का ड्रामा

हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, क्योंकि उन्हें लगा कि रेफरी की लापरवाही से विवाद और बढ़ा। हालांकि ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने 17 सितंबर के अपने मैच से पहले विरोध जताया और मैच बहिष्कार की धमकी तक दी, लेकिन अंत में खेलने का फैसला किया गया, जिसे ड्रामा कहा जाने लगा।

क्या है हैंडशेक पर ICC के नियम?

हैंडशेक को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह जरूरी है? क्या यह नियम का हिस्सा है? इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के अनुसार, हैंडशेक कोई अनिवार्य प्रोटोकॉल नहीं है। यह खेल भावना का प्रतीक माना जाता है। हालांकि, ICC के आचार संहिता (Code of Conduct) के अनुच्छेद 2.1.8 के तहत, ऐसा कोई भी व्यवहार जो खेल की भावना या क्रिकेट की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाए, उसे अनुशासनहीनता माना जाता है।

लेवल 1 के उल्लंघन पर चेतावनी या 2,000 डॉलर तक का जुर्माना, जबकि लेवल 2 पर 100% मैच फीस की कटौती और डिमेरिट पॉइंट दिए जा सकते हैं। चार या अधिक डिमेरिट पॉइंट होने पर खिलाड़ी निलंबित भी किया जा सकता है।

 

Location :