IND vs PAK: एक बार फिर होगी भारत और पाकिस्तान टक्कर, जानें महा-मुकाबले की तारीख

एशिया कप 2025 में 21 सितंबर, रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच एक और हाईवोल्टेज मुकाबला तय हो गया है। इस मैच से पहले ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों आमने-सामने आ चुकी है, जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 September 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

Dubai: बुधवार को खेले गए एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान यूएई को 41 रन से हराकर सुपर 4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप A से क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। वहीं, इस हार के साथ यूएई का एशिया कप 2025 का सफर यहीं समाप्त हो गया। ग्रुप A से अब भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर 4 में पहुंच चुके हैं। जहां एक बार फिर दोनों के बीच भिड़ंत देखने मिलने वाली है.

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत फिर

पाकिस्तान के सुपर 4 में पहुंचने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला तय हो गया है। दोनों टीमें अब 21 सितंबर, रविवार को दुबई में आमने-सामने होंगी। यह मैच टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है, क्योंकि ग्रुप स्टेज में भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत काफी चर्चा में रही थी।

भारत और पाकिस्तान सुपर 4 में

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल थे। भारत पहले ही अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर चुका था। ओमान टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कमजोर नजर आया और अपने दोनों मैच हारकर पहले ही बाहर हो गया था। पाकिस्तान और यूएई के बीच अंतिम ग्रुप मैच सुपर 4 की आखिरी सीट के लिए निर्णायक था, जिसे पाकिस्तान ने जीत लिया।

भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला बीते रविवार को खेला गया था, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। हालांकि यह मैच विवादों में भी रहा। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विरोध दर्ज कराया और ICC से रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की।

ड्रामे के बाद हुआ खेल

ICC ने PCB की मांग ठुकरा दी, जिसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले नाराजगी जताते हुए मैदान में देर से आने का फैसला लिया। टीम निर्धारित समय से एक घंटे बाद स्टेडियम पहुंची, लेकिन अंततः मैच खेला गया और पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।

भारत-पाकिस्तान का टूर्नामेंट में प्रदर्शन

भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ की थी और बड़ा अंतर से जीत हासिल की। दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया अब अपना आखिरी ग्रुप मैच शुक्रवार को ओमान के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया था, दूसरे में भारत से हारा और तीसरे में यूएई को हराकर सुपर 4 में प्रवेश किया।

Location :