

यूएई की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनरर्स के आउट होने के बाद राहुल चोरड़ा और ध्रुव पराशर ने पारी को संभाला और अच्छी पार्टनरशीप के बाद हैरिस रौफ ने विकेट लेकर पार्टनरशीप को तोड़ा जिसके बाद एक के एक बाद विकेट गिरते चले गए और पाकिस्तान ने मुकाबले को 41 रन से जीत लिया।
पाकिस्तान ने यूएई को हराया
New Delhi: एशिया कप के 10वें मैच में आज पाकिस्तान टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से हो रहा है। यूएई के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए UAE को 147 रन का टारगेट दिया हैं।
यूएई की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनरर्स के आउट होने के बाद राहुल चोरड़ा और ध्रुव पराशर ने पारी को संभाला और अच्छी पार्टनरशीप के बाद हैरिस रौफ ने विकेट लेकर पार्टनरशीप को तोड़ा जिसके बाद एक के एक बाद विकेट गिरते चले गए और पाकिस्तान ने मुकाबले को 41 रन से जीत लिया।
पाकिस्तानी टीम करीब 7 बजे दुबई के स्टेडियम में पहुंच गई। मैच रेफरी को भी नहीं हटाया गया। दरअसल, पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा जब आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को हटाने से इनकार कर दिया। आईसीसी ने साफ कर दिया कि इस मैच में भी वही रेफरी होंगे। इसके बाद पाकिस्तान खेलने को मजबूर हुआ।
बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी टीम ने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को जिम्मेदार माना था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसको लेकर आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी। पाकिस्तान की मांग थी की मैच रेफरी को हटाया जाए। लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अटकलें थीं कि पाकिस्तान यूएई के साथ होने वाला मैच नहीं खेलेगा।