

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की तैयारी में है, जिसमें टीम चयन अगले हफ्ते होने की संभावना है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि फखर जमान की फिटनेस पर संशय बना हुआ है।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब बदलाव के दौर से गुजर रही है। मौजूदा टी20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अनुपस्थिति ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी अगले महाअवसर, एशिया कप 2025 तक वापसी कर सकते हैं। अब सवाल ये है कि पाकिस्तान बोर्ड कब और किस प्रकार टीम का ऐलान करेगा, और क्या ट्राई-सीरीज इसमें मार्गदर्शन करेगी?
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा जल्द अगले हफ्ते की जा सकती है। इसी हफ्ते की शुरुआत में बीसीआई की तरह पाकिस्तान बोर्ड ने अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ तीन राष्ट्रों की टी20 ट्राई-सीरीज के लिए टीम घोषित की है। 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाली इस ट्राई-सीरीज में शामिल लगभग सभी खिलाड़ी, माना जा रहा है, एशिया कप 2025 टीम में भी शामिल होंगे।
ट्राई-सीरीज टीम में चयनित अधिकांश खिलाड़ी एशिया कप में भेजे जा सकते हैं। एशिया कप में पाकिस्तान 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबला है जो हाई-वोल्टेज मैच होगा।
अभी की टीम को बाबर और रिजवान की कमी खल रही है। लेकिन सवाल ये भी है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी इन खिलाड़ियों की वापसी हो पाएगी की नहीं? वैसे तो संभावनाएं हैं कि ये सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। दूसरी तरफ, फखर जमान की स्थिति अभी अनिश्चित बनी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में वह चोटिल होने के कारण बाहर थे।
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हैं। यह दौर न सिर्फ टीम चयन को लेकर महत्वपूर्ण है, बल्कि अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के संतुलन, चोटिल खिलाड़ियों की वापसी और रणनीतिक के लिए भी अहम है। ट्राई-सीरीज इस चयन प्रक्रिया का परीक्षण और रैकी दोनों करेगी, जबकि बोर्ड की निगाहें साफ हैं कि उन्हें एक मजबूत और तैयार टीम मैदान पर भेजना है।