Mohammed Siraj Favourite Food: टीम इंडिया के लिए क्यों सिराज ने छोड़ दी अपनी फेवरेट डिश?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का क्रिकेटिंग सफर केवल गेंदबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह त्याग और अनुशासन की प्रेरक कहानी भी है। टीम इंडिया के लिए फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए सिराज ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी या फिर ये कहें कि सबसे पसंदीदा खाने को तक छोड़ दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 August 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जितने मशहूर हैं, उतना ही दिलचस्प है उनका सफर संघर्ष और त्याग से भरा है। हैदराबाद की गलियों से टीम इंडिया का सितारा बनने तक, सिराज ने कई कुर्बानियां दीं। उनमें सबसे बड़ी कुर्बानी थी उनकी पसंदीदा डिश बिरयानी को छोड़ देना।

बिरयानी से लिया ब्रेक

हाल ही में एक इंटरव्यू में सिराज ने खुलासा किया कि टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने बिरयानी खाना छोड़ दिया। हैदराबाद जैसे शहर में बिरयानी छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन सिराज के लिए फिटनेस और प्रोफेशनलिज्म ज्यादा ज़रूरी थे।

कोहली और शमी से मिली प्रेरणा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज ने अपनी फिटनेस सुधारने के लिए विराट कोहली और मोहम्मद शमी से प्रेरणा ली। इस बारे में सिराज ने बताया था कि 'हम सभी विराट भाई की फिटनेस को जानते हैं, लेकिन शमी भाई ने जिस तरह वापसी की है, वो काबिल-ए-तारीफ है। दोनों को देखकर मैंने तय किया कि मुझे खुद को पूरी तरह बदलना होगा।'

फिटनेस बनी करियर का टर्निंग पॉइंट

सिराज ने कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया, तब उन्होंने तय कर लिया कि अगर टीम इंडिया में रहना है तो फिटनेस पर समझौता नहीं हो सकता। बिरयानी को छोड़ना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन जरूरी था।

ओवल टेस्ट में दिखा नतीजा

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सीरीज में अपनी रफ्तार और लाइन-लेंथ से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और फिटनेस का असर मैदान पर साफ दिखा।

सिराज की अगुवाई में तेज गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में, मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की कमान संभाली। उन्होंने भले ही टीम की कप्तानी नहीं की हो, लेकिन एक अनुभवी गेंदबाज के तौर पर उन्होंने टीम का नेतृत्व किया। सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए और मानसिक रूप से काफी मजबूत दिखे। उनकी गेंदबाजी इतनी आक्रामक थी कि प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप जैसे गेंदबाज भी तीखे नजर आए। सिराज की बॉडी लैंग्वेज ने पूरी गेंदबाजी इकाई को आत्मविश्वास से भर दिया।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 August 2025, 4:30 PM IST