भारत के लिए ‘अनलकी’ हैं बुमराह, मैदान पर आते ही तय हो जाती है हार! आंकड़े देखकर सन्न रह जाएगा दिमाग

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया को पिछले कुछ मैचों में केवल निराशा ही हाथ आई है?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 August 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: जब जसप्रीत बुमराह अपने रन-अप से दौड़ते हैं, तो बल्लेबाजों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। उनकी यॉर्कर, उनकी रफ्तार और उनका एक्शन, सब कुछ विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी रहता है। लेकिन क्या हो जब हम आपसे कहें कि इस लाजवाब गेंदबाज की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए फायदे से ज्यादा 'अनलकी' साबित हो रही है?

इत्तेफाक या असंतुलन?

जी हां, ये सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी, लेकिन आंकड़े कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं। पिछले 10 मुकाबलों में जब भी जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे, टीम इंडिया को ज्यादातर बार हार का सामना करना पड़ा। क्या यह केवल एक इत्तेफाक है? या फिर बुमराह की वापसी के बावजूद टीम इंडिया का संतुलन कहीं गड़बड़ हो रहा है?

दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार बुमराह को देखकर बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों की भी हालत खराब हो जाती है। लेकिन हम आपके सामने एक ऐसा आंकड़ा रखने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप को हो सकता है कि यकीन न हो। लेकिन यह आंकड़ा और विश्लेषण ही वह सच है जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर रहा है।

जसप्रीत बुमराह (सोर्स- सोशल मीडिया)

बुमराह हैं अनलकी?

दरअसल, हम पिछले केवल तीन टेस्ट सीरीज के बारे में बात करें तो जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए केवल अनलकी ही साबित हुए हैं। ये हम नहीं आंकड़े कहते हैं। भले ही बुमराह की मौजूदगी भारत का मनोबल बढ़ाती है, गेंदबाजों में सकारात्म उर्जा पैदा करती है, लेकिन जीत के लिए उनकी गैरमौजूदगी ही फायदेमंद नजर आई है। पिछले तीन टेस्ट सीरीज के आंकड़ों ने ये ही साबित किया है कि बुमराह अगर प्लेइंग-11 में नहीं होते हैं तो टीम की जीत लगभग तय हो जाती है।

BGT में हुआ हाल बेहाल

सबसे पहले बात करें तो पिछले साल खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तो टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 3-1 से जीता था। इस मुकाबले के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों से जीत दर्ज की थी। बस भारत की इस सीरीज में ये एकमात्र जीत थी। उसके बाद दूसरा मकाबला ऑस्ट्रेलिय ने जीत, तीसरा ड्रॉ रहा, चौथा और पांचवां फिर कंगारुओं ने जीता था। इन सभी पांचवों मुकाबलों में बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा थे।

खुद के घर में ही मिली शिकस्त

उसके बाद फिर अपने ही घर में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसमें भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इन तीन मैचों की सीरीज में बुमराह ने दो मुकाबले खेले थे, उसमें भी टीम को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि आखिरी मैच भी टीम ने गंवाया ही था।

इंग्लैंड में भी कुछ ऐसा ही हाल

बात करें भारतीय टीम के हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौर की तो यहां भी जसप्रीत बुमराह के साथ वही हुआ। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में बुमराह ने गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया था।

इसके बाद बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की। वहीं, लार्ड्स में खेले गए तीसरे और मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में बुमराह को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जिसमें लॉर्ड्स में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा तो मैनचेस्टर में मैच ड्रॉ रहा।

इसके बाद लंदन के 'द ओवल' मैदान में सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को 'वर्कलोड मैनेजमेंट' का हवाला देते हुए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया। इस रोमांचक टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम 6 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब रही।

जसप्रीत बुमराह (सोर्स- सोशल मीडिया)

10 में से 7 मुकाबलों में हार

वहीं, इन सभी आंकड़ों को देखें तो जसप्रीत बुमराह ने पिछले तीन सीरीज में 10 मुकाबले खेले हैं। जहां, टीम को दो मैच में ड्रॉ, एक मैच में जीत और सात मुकाबलों में केवल हार का सामना करना पड़ा है। ये ही आंकड़ें बुमराह को अनलकी साबित करते हैं, या फिर यूं कहें कि टीम इंडिया को अब बुमराह के बिना खेलना अच्छे से आ गया है।

कई मौकों पर दिलाई जीत

इस लेख में प्रस्तुत आंकड़े और विश्लेषण केवल खेल प्रदर्शन के आधार पर हैं और किसी खिलाड़ी की प्रतिभा, योग्यता या उनके योगदान को कम आंकने का प्रयास नहीं है। जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहद काबिल और सम्मानित खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को कई मौकों पर जीत दिलाई है। यह विश्लेषण खेल के आंकड़ों और हालिया परिणामों पर आधारित है, जिसका उद्देश्य किसी खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुचाना नहीं है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 August 2025, 4:04 PM IST