ओवल में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले सिराज पर मेहरबान हुआ BCCI, कमाई में होगा इतना बड़ा इजाफा!

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में 9 विकेट लेकर भारत की 6 रन से ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में 5 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और बीसीसीआई ने उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये का इनाम देने का फैसला किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 August 2025, 1:08 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए, जिसमें दूसरी पारी में शानदार 5 विकेट शामिल थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिराज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। हालांकि इंग्लैंड में इस अवॉर्ड के साथ कोई इनामी राशि नहीं दी जाती, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें अतिरिक्त पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।

सिराज को BCCI देगा 5 लाख रुपये का बोनस!

बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को प्रति मैच 15 लाख रुपये फीस देता है। लेकिन सिराज को इस मैच में 5 लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इसका कारण है उनका पांच विकेट लेना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कोई भारतीय गेंदबाज़ टेस्ट की किसी भी एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेता है, तो बीसीसीआई उसे 5 लाख रुपये बोनस देता है। चूंकि सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, इसलिए वह इस इनाम के हकदार बने।

आखिरी दिन सिराज ने पलटा मैच

ओवल टेस्ट के पांचवें दिन, इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन बनाने थे और भारत को चाहिए थे 4 विकेट। यहां से सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 में से 3 विकेट खुद अपने नाम किए। उन्होंने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को यादगार जीत दिलाई। भारत यह टेस्ट 6 रनों से जीत गया, जो उसके टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीत है।

इस जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल रहा। विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें जीत का हीरो बताया।

बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी

सिराज ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 23 विकेट लिए हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का संयुक्त रिकॉर्ड है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने भी 2021-22 सीरीज में 23 विकेट लिए थे। इस तरह सिराज ने बुमराह की बराबरी कर ली है और खुद को भारत के टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मजबूती से स्थापित किया है।

प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप का भी योगदान

इस जीत में सिर्फ सिराज ही नहीं, बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप का भी अहम योगदान रहा। कृष्णा ने चौथे दिन के खेल में जैकब बेथेल और जो रूट जैसे अहम विकेट चटकाए, वहीं आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच टेस्ट की सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कर ली और सिराज के नाम एक और यादगार उपलब्धि दर्ज हो गई।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 August 2025, 1:08 PM IST

Advertisement
Advertisement