IND vs PAK: हो गया खुलासा! आखिर क्यों अर्धशतक जड़कर अभिषेक शर्मा ने मनाया ‘L’ वाला सेलिब्रेशन?

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद उनका खास ‘L’ सेलिब्रेशन इस समय चर्चा में है, जिसता मतलब उन्होंने खुद बताया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 September 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

Dubai: भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में शर्मा ने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और L वाला सेलिब्रेशन किया।

अभिषेक की यह पारी टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ साबित हुई और इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला। अभिषेक की इस धमाकेदार पारी के साथ ही मैदान पर उनकी पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के साथ तीखी बहस भी देखने को मिली, जिसने मैच को और भी रोचक बना दिया।

'L' सेलिब्रेशन का खास मतलब

अभिषेक शर्मा के अर्धशतक के बाद उनका खास ‘L’ सेलिब्रेशन खूब चर्चा में रहा। कई लोग इस जश्न के पीछे के मतलब को लेकर कयास लगा रहे थे। इस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो में अभिषेक से इसका मतलब पूछा। अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा, “यह 'L' है, और इसका मतलब है प्यार। यह हमारे प्रशंसकों, भारतीय टीम और आईपीएल में हमारा समर्थन करने वालों के लिए है।”

अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। आईपीएल के दौरान भी वह अपनी शानदार पारियों के बाद अक्सर ‘L’ के निशान बनाते हैं और अपने प्रशंसकों को फ्लाइंग किस भी देते हैं। सनराइजर्स के फैंस उन्हें ‘ऑरेंज आर्मी’ के नाम से जानते हैं, और उन्होंने एक बार शतक लगाने के बाद अपनी जेब से एक नोट निकाल कर यह संदेश भी दिया था कि यह जश्न ‘ऑरेंज आर्मी’ के लिए है।

टीम इंडिया को मिली मजबूत शुरुआत

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब बोल रहा है। उन्होंने अब तक चार मैचों में 170 से अधिक रन बनाए हैं, जिससे टीम इंडिया को हर मैच में एक मजबूत शुरुआत मिल रही है। उनकी आतिशी बल्लेबाजी से दूसरे बल्लेबाजों पर भी दबाव कम होता है और टीम लगातार जीत की राह पर चल रही है।

गेंदबाजों की बुरी तरह किया परेशान

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी अभिषेक ने पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को बुरी तरह परेशान किया। उनके साथ शुभमन गिल ने भी 47 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम ने 172 रनों का पीछा बड़े आराम से 7 विकेट रहते पूरा कर लिया। अभिषेक की आक्रामकता ने टीम इंडिया को आत्मविश्वास दिया और पाकिस्तान की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया।

अभिषेक शर्मा की यह पारी और उनका ‘L’ सेलिब्रेशन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ गया है, जो भारतीय टीम की जीत में बड़ा योगदान साबित हुआ है। एशिया कप के इस बड़े मंच पर उनका यह प्रदर्शन आने वाले समय के लिए बेहद उम्मीद भरा संकेत है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 22 September 2025, 4:18 PM IST